डेहरी और नवादा विस सीट पर एनडीए का कब्जा

0

डेहरी आन सोन/नवादा : लोकसभा चुनाव साथ ही बिहार में दो विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हुए। लोकसभा के परिणामों की भांति ही एनडीए ने विस उपचुनावों में भी विपक्ष को पटखनी दे दी। नवादा और डेहरी विधानसभा सीट पर चुने गए विधायक जब सजायाफ्ता हो गए तब उनकी विधायकी चली गयी और दोनों सीटों पर उपचुनाव कराना पड़ा। डेहरी से भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण सिंह ने राजद प्रत्याशी और विधायकी से निलंबित इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन को 33972 वोटों से पराजित किया। वहीं राजद विधायक राजबल्लभ यादव पर रेप में सजा के बाद उन्हें निलंबित किया गया। इस बार हुए उपचुनाव में नवादा से जदयू प्रत्याशी कौशल यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार सिन्हा से तकरीबन 10000 वोटों से की बढ़त के साथ जीत पक्की कर ली। सिर्फ अब घोषणा बाकी है।

नवादा विधानसभा नवादा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जहां से एनडीए प्रत्याशी लोजपा के चंदन कुमार ने जीत दर्ज की है। वहीं डेहरी विधानसभा जो काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां से जदयू के महाबली सिंह ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को कड़े मुकाबले में पराजित किया। एनडीए ने एक तरह से समूचे बिहार में जातीय समीकरणों को ध्वस्त कर चुनावी परिणाम को अपने पाले में कर लिया।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here