Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

21 मई : सारण जिले की खबरें

युवा राजद ने एग्जिट पोल को फर्जी बताया

सारण : युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने आज यहां कहा कि इस समय एग्जिट पोल नहीं, फेंकू एग्जिट पोल चल रहा है। कुछ लोग हैं जो फेंकू के साथ रहकर गुलामी की जंजीरों में जकड़ चुके हैं। गुलामी से निकलेंगे तो उनकी आजादी फेंकू द्वारा खत्म कर दी जाएगी। नरेंद्र मोदी उर्फ़ फेंकू के मनोबल को बढ़ाने के लिए फेकू लोग ऐसा एग्जिट पोल दिखा रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। गरीब, बेरोजगार, असहाय की आवाज और उनकी ताकत से फेंकू लोगों का सर्वे फेल होगा क्योंकि जनता की आवाज को फेंकू द्वारा दबाने का सर्वे दिया जा रहा है। लेकिन वे केदारनाथ या कहीं भी जाएं, भगवान उनको माफ नहीं करेंगे। जनता की ताकत से फेकू लोगों का सर्वे फेल होगा। फर्जी चैनल, फर्जी अखबार, गुलामी और बिकाऊ का एग्जिट पोल 23 मई को फेल हो जाएगा।

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की सदस्य ने किया नेत्रदान

सारण : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की सक्रिय सदस्य और छपरा जिलांतर्गत खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव निवासी सुश्री दीपक कुमार राय एवं श्रीमती उषा देवी की सुपुत्री प्रिया कुमारी ने अपने 19वें जन्मदिन के अवसर पर अपनी मुहिम—’जन्मदिन के रंग, राष्ट्र निर्माण के संग’ को आगे बढ़ाते हुए अपने जन्मदिन के अवसर पर नेत्रदान करने का संकल्प लिया। नेत्रदान करने की घोषणा करते हुए प्रिया ने कहा कि मरणोपरांत किसी नेत्रहीन की आंखों की रोशनी बनकर जीने में जो खुशी मिलेगी, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उन्होंने देश के लोगों एवं युवा साथियों से अपील की कि वह भी मरणोपरांत अपना नेत्रदान करें एवं अपने जीवन के बाद भी किसी नेत्रहीन की रोशनी बन कर उन्हें सुंदर संसार देखने का अवसर प्रदान करें। ज्ञात हो कि प्रिया युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया से जुड़कर विभिन्न सामाजिक कार्य जैसे स्वच्छता अभियान, साक्षरता अभियान ,महिला सशक्तिकरण, आदि पर आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। इस जन्मदिन के मौके पर युवा सदस्यों में राष्ट्रपति से सम्मानित मंटू कुमार यादव, प्रिंस कुमार, संजीव चौधरी, अरुण कुमार, मकेश्वर पंडित, रचना पर्वत, ममता, प्रियंका आदि ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी।

पड़ोसी ने किया बच्ची से दुष्कर्म

सारण : छपरा जिलांतर्गत मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी सुरेंद्र पुरी के पुत्र सुकेश कुमार द्वारा अपने पड़ोस की एक बच्ची को बहला फुसलाकर उससे दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा जांच में जुटी है।

बैंक के बाहर युवक से 21 हजार की लूट

सारण : छपरा जिलांतर्गत माझी बाजार स्थित इलाहाबाद बैंक परिसर में मेहंदीगंज गांव निवासी राजनाथ शाह का पुत्र भूषण शाह विदेश जाने के लिए अपने भाई अशोक साह के खाते में पैसा जमा करने बैंक गया था। वहीं बैंक के बाहर घात लगाए अपराधियों ने मोटरसाइकिल गिरने का बहाना बनाकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। जैसे ही भूषण बाहर आया, उसका 21 हजार रुपऐ अपराधियों ने लूट लिये और चार चक्का वाहन से फरार हो गए। सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज और गार्ड से पूछताछ के आधार पर जांच शुरू की है।

28वीं पुण्यतिथि पर राजीव गांधी को दी गई श्रद्धांजलि

सारण : आधुनिक भारत के निर्माता भारत रतन स्वर्गीय राजीव गांधी की 28वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में सारण जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में मनाई गई। इस अवसर पर स्वर्गीय गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने अपने खून का एक—एक कतरा भारत की एकता अखंडता और उन्नति के लिए कुर्बान कर दिया। उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में भारत को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि नदीम अख्तर अंसारी पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह डॉ शंकर चौधरी हरेश प्रसाद यादव प्रवीण द्विवेदी केदारनाथ सिंह शंभू नाथ दिवेदी पूर्व मंत्री रविंद्र मिश्र नरेंद्र प्रसाद मिश्र कार्यक्रम की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह ने की।

जयपाल महाविद्यालय में आरएसए ने किया प्रदर्शन

सारण : छपरा आरएसए के कार्यकर्ताओं द्वारा राम जयपाल महाविद्यालय में स्नातकोत्तर सत्र 2016-18 सेमेस्टर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 15—17 के छात्रों का नामांकन में अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है। इसके विरोध में महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया। इसमें प्रिंसिपल का घेराव किया गया। मालूम हो कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में 4050 रुपए नामांकन के रूप में ले लिया गया। उसके बाद किसी भी समेस्टर में नामांकन के रूप में कोई भी राशि नहीं लेना है। उसके बावजूद भी महाविद्यालय प्रशासन द्वितीय सेमेस्टर एवं चतुर्थ सेमेस्टर में 2800 रुपया नामांकन के लिए 25 रुपए का नामांकन फॉर्म, 50 रुपए में छात्र—छात्राओं को महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि सेमेस्टर प्रणाली में एक ही बार नामांकन शुल्क लेना है जो ले लिया गया है। जब प्रिंसिपल से संगठन के कार्यकर्ता मिलने गए तो उन्होंने कहा कि कंप्लेन कर दीजिए चाहे जिससे करना हो।प्रदर्शन के बाद कुलपति से संगठन के कार्यकर्ताओं की वार्ता हुई कुलपति ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय कैंपस में बुलाया और कार्रवाई करने की बात कही। प्रदर्शन में अभिषेक प्रताप सिंह, विश्वविद्यालय प्रवक्ता विकास सिंह सेंगर, मुकेश कुमार, हरेराम यादव, इंजीनियर राणा प्रताप, शमशेर महतो, मोहम्मद अलाउद्दीन समेत महाविद्यालय इकाई के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

26 मई को आयोजित होगी अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता

सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में काशी बाजार (बजरंग नगर) स्थित माँ सायंस इंस्टिट्यूट में 26 मई (रविवार) को सारण जिला अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता दो वर्गों (बालक तथा बालिका ) में आयोजित होगी। इसमें 1 जनवरी 1994 या उसके बाद जन्मे शतरंज खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष विक्की आनंद, आयोजन सचिव यशपाल कुमार सिंह तथा निदेशक संजीव कुमार सिंह होंगें। प्रतियोगिता के निर्णायक उपेन्द्र कुमार सिन्हा तथा धनंजय कुमार होंगें। संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि इस प्रतियोगिताओं से चयनित चार खिलाड़ी आगामी माह में आयोजित होनेवाली राज्य अंडर 25 शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे ।