Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बक्सर बिहार अपडेट

बक्सर में मोदी लहर के आगे पस्त हुए सारे समीकरण

बक्सर : प्रधानमंत्री मोदी की हाल में हुई चुनावी सभा ने बक्सर में सारे समीकरण को धता बताते हुए हवा का रुख की पलट दिया। यहां श्री मोदी की सभा से पहले जो अफवाहें उड़ाई जा रही थीं, वे सभी नरेंद्र मोदी की सभा के बाद कहां गुम हो गईं, इसका कोई ठौर नहीं मिल रहा। वास्तव में यही वेब है, यही लहर है। मोदी लहर।

इस लहर ने यहां से चुनाव लड़ रहे एनडीए प्रत्याशी अश्विनी चौबे की राह काफी आसान कर दी है। वैसे श्री चौबे ने खुद भी यहां काफी काम किया है और उन्होंने काफी मेहनत की है। जहां झुकने की जरुरत पड़ी, श्री चौबे ने सिर झुकाकर लोगों की शिकायत सुनी और जहां अपनी तथा केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने—बताने की जरूरत पड़ी वहां उन्होंने आंकड़ों के साथ आम लोगों के बीच सरकार द्वारा किये गए कार्य को रखा।
श्री मोदी की सभा में पहुंचने वालों का आभार जताते हुए श्री चौबे ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अपने प्रिय नेता को सुनने के लिए चिलचिलाती धूप में भी पहुंचे थे। यह दिखाता है कि केंद्र सरकार के काम को लोग कितना पसंद करते हैं। मैं सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि बक्सर भी भारत के प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो जनकल्याणकारी नीतियां चलाई जा रही हैं, उससे हर वर्ग ने लाभ उठाया। चौसा पावर प्लांट से बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी मिलेगी। रामायण सर्किट पर बहुत जोर—शोर से काम चल रहा है, जो यहां के लोगों के लिए न सिर्फ गौरव की बात होगी, बल्कि इससे यहां पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार सृजन भी होगा। मोदी जी का दूसरा कार्यकाल बक्सर का कायाकल्प कर देगा। ऐसे में यह जरूरी है कि एक—एक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने घरों से बाहर निकले और अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन कर मोदी जी के संकल्पों को दृढ़ता प्रदान करे।