पटना : 17वीं लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है। सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक इस लंबे चले चुनाव में अब आराम फरमाने की स्थिति में हैं पर राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे तेजप्रताप को इस चुनाव में कोई मौका ही नहीं मिला।
तेजप्रताप काफी दुखी है उनका मानना है की अगर उनके पिता लालू प्रसाद यादव आज होते तो उनके साथ एसा बर्ताव नहीं किया जाता। बात पिछले दिनों की है जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी महागठबंधन प्रत्याशी मीसा भारती के लिए एक चुनावी सभा किये जिसमे महागठबंधन के सभी नेतागण ने अपनी बात रखी पर जब तेजप्रताप की बरी आयी तब उनका नाम ही नहीं लिया गया। जबकि लिस्ट में पहले से ही उनका नाम उस लिस्ट में तय था और उनको भी मौका मिलने वाला था पर अंतिम क्षण क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं पर उनको मौका नहीं दिया गया जिससे वह काफी उदास है और अपने पापा को यद् कर रहे है। उन्होंने ट्विट कर लिखा है # I miss you papa
मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से मुझे आज बोलने नहीँ दिया गया।#IMissYouPapa😭😭 pic.twitter.com/w5F6uIzckb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 16, 2019
तेजप्रताप कहते है की लोग उनमे दूसरा लालू प्रसाद यादव को देख रहे है। इस प्रसिद्धी से दूसरे लोग चिढ रहे है। इसलिए मुझे मौका नहीं दिया जा रहा है।