वैशाली संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को एक निजी टीवी चैनल को दिए बयान में खुलकर कहा कि एमएलसी के चुनाव में टिकट की खरीद-बिक्री होती है और यह सबको पता है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव एमएलसी का चुनाव नहीं है कि विपक्षी दल के प्रत्याशी वोट खरीद लें।
रघुवंश सिंह अक्सर ऐसे ही बेबाक बयान से चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके पक्ष में लोग जाति से ऊपर उठकर मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जो उनके प्रतिद्वंदी थे वो आज उनके पक्ष में हैं तथा वह पिछले चुनाव में मिली हार को अभिशाप नहीं बल्कि वरदान मानते हैं।
स्मरण रहे कि रविवार को देशभर में छठे चरण का चुनाव शुरू हो गया है। बिहार में वैशाली समेत महाराजगंज, सिवान, गोपालगंज, वाल्मिकीनगर, पश्चिमि चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
(सुजीत सुमन)