नैक मूल्यांकन को आगे आएं प्रधानाचार्य : प्रोवीसी
दरभंगा : कालेजों के नैक मूल्यांकन कराने के लिए दरबार हॉल में बुधवार को आयोजित प्रधानाचार्यो की कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रोवीसी प्रो0 चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि दृढ़ता से यत्न करें, प्रयत्न करें तो सभी मुश्किल आसान हो जाएगी। प्रधानाचार्यो पर बड़ी जिम्मेदारी है। वे दूसरों पर आश्रित रहना छोड़ें और आपस मे समन्वयन स्थापित कर नैक मूल्यांकन की दिशा में ठोस व सकारात्मक कदम उठाएं। हमेशा विश्वविद्यालय की आशा में वे नहीं रहें बल्कि कालेजों से सम्बंधित आंकड़ों व सूचनाओं को दुरुस्त रखें। देखेंगे कि अधिकांश बाधाएं दूर हो जाएंगी।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि प्रोवीसी प्रो0 सिंह ने हरहाल में सभी से नैक कराने की अपील की। उन्होंने स्प्ष्ट किया कि इस मामले में रजभवन काफी संजीदगी से प्रधानाचार्यों द्वारा किये जा रहे प्रयासों को देख रहा है। जिन कालेजों ने आईआईक्यूए या फिर एसएसआर समर्पित कर दिया है वे अपनी कमी को समय रहते दूर कर ले। उन्होंने कहा कि अपने निरीक्षण के मौके पर अक्सर हमें कालेजों के रिकार्ड अप टू डेट नहीं मिलते हैं। इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। पुस्तकालय की स्थिति तो और दयनीय मिलती है। यहां तक कि उपस्थिति पंजी तक ठीक नहीं रहती है। इसके अलावा अन्य गतिविधियों को भी सक्रिय रखना होगा। उन्होंने खुलासा किया कि रजभवन के निर्देशानुसार अब हर हफ्ते नैक को लेकर बैठक होगी और उसका प्रतिवेदन भी उसी दिन पटना प्रेषित करना होगा।
इसके पूर्व सीसीडीसी प्रो0 श्रीपति त्रिपाठी के संयोजकत्व में आयोजित इस कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए विकास पदाधिकारी डॉ0 नवीन कुमार झा ने आईआईक्यूएसी या एसएसआर तैयार करने में आ रही कागजी परेशानी को कम करने का आसान तरीका सुझाया। विभागीय पेचीदगियों से छुटकारा पाने का भी उन्होंने सुलभ मार्ग बताया। कैसे कैसे कार्यक्रमों के जरिये नैक में बेहतर किया जा सकता है उसे भी डॉ झा ने बारी बारी से गिनाया।
वहीं कुलानुशासक प्रो0 सुरेश्वर झा ने कहा कि कॉलेज सरस्वती का मंदिर होता है।इसलिए इस मंदिर के प्रति प्रधानाचार्य जितने समर्पित होंगे परिणाम उतने ही अच्छे आएंगे। उन्होंने कहा कि नैक कराने से संस्था की भलाई होगी।
दो सत्रों में चली कार्यशाला का संचालन करते हुए सीसीडीसी प्रो0 त्रिपाठी ने कहा कि जिन आठ कालेजों ने आई आई क्यू ए जमा कर दिया है उनके प्रधानाचार्यों से अपील होगी कि वे अपनी मूलभूत समस्याएं रखें उसे भरसक दूर किया जाएगा। सभी प्रधानाचार्यों से लिखित प्रतिवेदन भी लिया गया। इसी दौरान कुछ प्रधानचार्यों ने अपनी समस्याओं को भी रखा जिसे हरसम्भव निदान का प्रशासन ने भरोसा दिया। मौक़े पर कुलसचिव नवीन कुमार समेत करीब दो दर्जन प्रधानाचार्य व अन्य कर्मी उपस्थित थे।
मुरारी ठाकुर