Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

8 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर संगोष्टी का हुआ आयोजन

सारण : छपरा विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आश्रम के स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने बताया कि रेड क्रॉस पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का मध्यम हो चला है। वही इस अवसर पर डॉ एसके वर्मा ने रेड क्रॉस के मूल सिद्धांतों पर चर्चा की जबकि डॉक्टर शहजाद आलम ने रेड क्रॉस के इतिहास तथा उसके जनक हेनरी डून्नत के जीवन पर प्रकाश डाला। वही सारण के रेडक्रॉस के सक्रिय सदस्य डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने जिले में रेडक्रॉस के द्वारा की जा रही कार्यों से परिचय कराया। जबकी इस अवसर पर अन्य अतिथियों मे डॉक्टर एमपी सिंह, डॉक्टर नीला सिंह, प्रोफेसर एडी मसीह, सुनील कुमार पांडे, जितेंद्र कुमार महतो, धीरज कुमार पांडे तथा जिला सचिव जरीना मसीह ने रेडक्रॉस से संबंधित जानकारियां दी। वही इस अवसर पर अमन सिंह, रितिका आलोक, राज उज्जवल, निशा, दीपू, अभिमन्यु, अमरेंद्र सिंह, नीरज, अंकित कुमार, श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नदीम ने किया।

अंजनी कुमार सिंह ने प्रभार ग्रहण किया

सारण :  छपरा व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने अपना प्रभार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम उदय कुमार उपाध्याय को सौप दिया और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम बिरेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपना प्रभार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश धेर्मेन्द्र कुमार सिंह को दे दिया। विदित हो कि माननीय उच्च न्यायालय पटना ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अंजनी कुमार सिंह का स्थानांतरण औरंगाबाद तथा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दशम वीरेन्द्र कुमार मिश्रा का स्थानांतरण गया जिला मे किया था। दोनो न्यायाधीश को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर ही स्थान्तरित किया गया है।

निगरानी विभाग की टीम ने विद्युत कर्मी को 65 हजार रुपए घूस लेते किया गिरफ्तार

सारण : छपरा निगरानी विभाग की टीम ने दो विद्युत कर्मियों को 65 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण निगरानी विभाग के हत्थे नहीं चढ़े सके। गिरफ्तार विद्युत कर्मियों में तेलपा सेक्सन के जेई जयनंदन कुमार एवं पश्चिमी विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार के पत्राचार लिपिक सरोज कुमार शामिल है। नगर थाना क्षेत्र के मौना मोहल्ला निवासी स्वर्गीय चंद्रशेखर प्रसाद के पुत्र मयंक शेखर चंचल के द्वारा निगरानी विभाग को शिकायत की गई थी कि उनके शंकर आइसक्रीम फैक्ट्री का ट्रांसफार्मर जलने के बाद उसे बदलने के लिए विद्युत कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया गया था। जिसके बाद उनके द्वारा घूस के रूप में 70 हजार रुपए की मांग की गई  जिसमे कनीय अभियंता जयनंदन कुमार को 20 हजार रुपए देना था और कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार को 50 हजार रुपए देने था जो पत्राचार लिपिक सरोज कुमार के माध्यम से दिया जाना था। राशि तय होने के बाद आइसक्रीम फैक्ट्री संचालक उनके कार्यालय पहुंचा और कनीय अभियंता को 20 हजार रुपए तथा कार्यपालक अभियंता के पत्राचार लिपि को 45 हजार रुपए देते ही निगरानी विभाग की धावा टीम ने दोनो विद्युत कर्मियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कार्यपालक अभियंता कार्यालय में मौजूद नहीं होने के कारण निगरानी विभाग के हत्थे नहीं चढ़ सके, निगरानी विभाग के डीएसपी गोपाल पासवान एवं सत्यनारायण राम ने बताया कि दोनों विद्युत कर्मियों को घूस के 65 हजार रुपए नकद के साथ रंगे हाथ दबोचा गया है। उन्होंने बताया कि उनके पास कार्यपालक अभियंता द्वारा घूस में 50 हजार रुपे मांगे जाने के पुख्ता सबूत है। शीघ्र ही उन्हें भी दबोच लिया जाएगा। निगरानी विभाग की धावा टीम में संजय चतुर्वेदी, मानिक कुमार सहित कुल 12 पुलिसकर्मी शामिल थे। गिरफ्तार दोनों विद्युत कर्मियों को निगरानी विभाग अपने साथ ले गई है।

शरू हुआ पन्द्रह दिवसीय योग शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर

सारण : छपरा पतंजलि योग पीठ सह भारत स्वभिमान न्यास हरिद्वार के निर्देशन पर पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास छपरा के तत्वधान में पन्द्रह दिवसीय योग शिक्षण-प्रशिक्षण शिविर छपरा शहर के थाना चौक के पास जनक यादव लाइब्रेरी के प्रांगण में दिनांक 8 मई, 2019 से 22 मई, 2019 तक सुबह 5 बजे से 10 बजे दिन तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया शुरु किया गया। जिसके लिए दहियावा स्तिथ पतंजलि कार्यालय में कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि इस योग शिविर में कोई भी इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकता हैं। उपस्तिथ सदस्यों को सम्बोधित करते हुए गोविंद जी महाराज ने कहा कि योग सम्सत जाती धर्मो से परे है जो सबके लिए ही लाभकारी है इसके अलावा किसी भी मनुष्य को स्वस्थ एवं शांति के लिए योग की अति आवश्यकता है। योग के द्वारा ही पूरे विश्व को शांति और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति हो सकती हैं इस अवसर पर बिहार प्रान्त के राज्य कार्यकारणी सदस्य सह भारत स्वाभिमान न्यास छपरा के सुनील कुमार, महिला अध्यक्ष डॉ चंद्रावती, अनिरुद्ध, शेखर, अजय आदि समिति के सदस्य मौजूद थे।

अगलगी में सगे भाई-बहन की हुई मौत

सारण : जिला के पानापुर थाना क्षेत्र स्थित धेनुकी मनिया टोला में अगलगी की घटना में सगे भाई बहन की मौत हो गई। मृत बच्चों के माता पिता भी गंभीर रूप से झुलस गये है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि फेंके गये राख से चिनगारी निकली और उसी से आग लग गई। वही पत्नी रेखा देवी गंभीर रूप से झुलस गई। वही उनके 5 वर्षीय पुत्र आशिक और 7 वर्षीया पुत्री नंदिनी की झुलसकर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने के अलावे तरैया एवं मढ़ौरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो एम्बुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों को उपचार के लिए पीएचसी पानापुर भिजवाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया पुलिस दोनों बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया।

पोलिग एजेंट व राजद कार्यकर्ता में झड़प, प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा विगत दिन हुई लोकसभा आम चुनाव के क्रम में मतदान करने को लेकर पोलिंग एजेंट तथा राजद कार्यकर्ता के बीच विवाद हों गया जिसको लेकर दोनों पक्षो द्वारा एक दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया। प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के बकसंडा गाँव निवासी ललन सिंह द्वारा कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि गत 6 मई को बूथ संख्या 230 पर पोलिंग एजेंट के रूप कार्य कर रहा था तभी अमनौर के पूर्व प्रमुख सुनील राय के साथ आधा दर्जन असामाजिक तत्व के साथ आकर बूथ लूटने का प्रयास किया। बिरोध करने पर गली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करते हुए उठा कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। जबकि दूसरे पक्ष से भेल्दी थाना के तरवार गाँव निवासी सुनील राय द्वारा कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि बूथ पर असुविधा की जानकारी लेने पहुँचते ही पहले से घात लगाए बैठे ललन सिंह समेत सात लोगो पर गाली गलौज करते हुए कट्टा से जान लेवा हमला करने का आरोप लगाया गया है। घटना के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर हुई विवाद मामले में दोनों पक्षो के तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर किया गया है। प्राथमिकी के अधार पर अनुसंधान और कार्रवाई किया जा रहा है।

सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय महिला की मौत

सारण : छपरा जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक के पास छपरा– बनियापुर  हाईवे पर  ट्रक ने एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला को बुधवार की सुबह में रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी। बताया जाता है कि श्यामचक मोहल्ले के प्रभुनाथ शर्मा की पत्नी 55 वर्षीय  रेखा देवी घर से बाहर कचरा फेंकने के लिए जा रही थी। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें रौंद दिया और घटना स्थल पर है। महिला की मौत हो गयी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटे तक सङक जाम रखा। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ ली तथा चालक को गिरफ्तार करने में सफल रही।

अनियंत्रित ट्रक ने युवती को रौंदा

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के बसंत रोड स्थित सिनेमा हॉल के पास अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से हेमंतपुर निवासी ब्रह्मानंद के पुत्री वीणा कुमारी की मौत हों गई। बताया जाता है की वीणा कोचिंग जा रही थी इसी क्रम में यह दुर्घटना घट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बवाल करते हुए आग लगी कर सड़क जाम कर दी सीओ और थाना प्रभारी के द्वारा समझाया जाने के बाद यातायात को बाहर किया गया। वहीं मृतिका का शव पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दिया गया।

चाकू मार युवक को किया घायल

सारण : छपरा रिवीलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के चवर में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। बताया जाता है कि घायल की पहचान देवरिया गांव के गुड्डू महतो के पुत्र भोला महतो है। बारात से लौटने के क्रम में सुनसान जगह देख अपराधियों ने इस तरह का घटना का अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल का बयान दर्ज करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश हों सकती है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक से पांच तक की कक्षाए स्थगित

सारण : छपरा मौसम की मार और गर्मी की तपिश देखते हुए जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के 1 से 5 तक की कक्षाएं को स्थगित करने का आदेश जारी किया। वहीं पांचवी क्लास से ऊपर वाली कक्षाएं 12 मई तक सुबह 10:30 बजे तक में चलेंगे।

सीएन गुप्ता के मीडिया प्रभारी ने दिया इस्तीफा

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता के मीडिया प्रभारी जयप्रकाश वर्मा ने विधायक के मीडिया प्रभारी पद से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में मुझे नजरअंदाज किया गया। तथा विधायक के व्यवहार से क्षुब्ध होकर मै इस्तीफा दे रहा हूं और मैं भाजपा का सच्चा सिपाही हूं इस नाते पार्टी के हर गतिविधि में सक्रिय रहूंगा।

पवन सिंह ने सिग्रीवाल के पक्ष में मांगे वोट

सारण : छपरा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के जलालपुर हाई स्कूल मैदान में लोकप्रिय भोजपुरी गायक पवन सिंह ने एनडीए प्रतयाशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष मे वोट करने की अपील की। लोगों का  अभिवादन करते जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार महतो, वैधनाथ प्रसाद सिंह, विकल अलताफ, आलम राजू, गंगा महतो, रामू चौधरी, विकास चौहान सहित सैकडो के संख्या समर्थक व नेता मैजुद रहे।

खाना बनाने के क्रम में लगी आग, कई घर हुए राख

सारण : छपरा दिघवारा प्रखंड अंतर्गत मानपुर गांव और बसंतपुर में खाना बनाने के क्रम मे आग लग गई जिसके कारण सुनील कुमार मांझी, जयप्रकाश मांझी, भगवान राय जैसे कइयो के घर जलकर राख हो गये। जिसमें लाखों के राशन कपड़ा व अन्य सामान भी जलकर राख हो गए। सूचना दिए जाने पर दमकल की गाड़िया पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।

स्पृहा राज हुई स्कूल टॉपर

सारण : छपरा सीबीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित हों गया है जिसमे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा स्पृहा राज ने 500 अंक में से 488 अंक प्राप्त किया है। वही परिणाम आने पर शहर के मोहन नगर निवासी अधिवक्ता दूधनाथ राय ने विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर का मात्र एक ऐसा संस्थान है, जहां संस्कार युक्त शिक्षा प्राप्त कर मेरी बेटी जिले में अपना नाम रोशन की है। वहीं इस परिणाम से विद्यालय परिवार ने भी गौरवान्वित महसूस करते हुए छात्रा की कड़ी मेहनत लग्न और अनियमित वर्ग करना रंग लाया है बताया।