पटना : आईसीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया। 12वीं में पटना के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल की अनुष्का दास गुप्ता ने 99% अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। अनुष्का 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम की छात्रा है। इसी तरह, 10वीं में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की ही वारुणि वत्स को 99 फीसद अंक मिले हैं। पटना जोन में इस बार 10 वीं में 11 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं 12वीं में छह हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए।
इस बार ICSE 10वीं में देश में कुल 98.54% विद्यार्थी पास हुए। वहीं आईसीएसई 12वीं में कुल 96.52% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। देश स्तर पर 12वीं में देवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामीनाथन को 100 प्रतिशत अंक हासिल हुए। वहीं 10वीं में मुम्बई की जूही रूपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहर बंसल ने 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। इस वर्ष परीक्षा का कुल रिजल्ट 96.52 परसेंट है। यह 2018 के मुकाबले 0.31% ज्यादा है। वहीं इस साल 10वीं में पास होने वाले छात्रों की संख्या 98.54 प्रतिशत है जो पिछले साल के मुकाबले 0.03 फीसदी ज्यादा है।
रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर अपलोड किए गए हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity