7 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने मनाई परशुराम जयंती

सारण : छपरा युवा ब्राह्मण चेतना मंच के द्वारा भगवान परशुराम जयंती समारोह सह शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। संकट मोचन मंदिर व हनुमत्जयन्ती समारोह स्थल पर वैदिक मन्त्रों के साथ भगवान परशुराम का पूजन कर शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा नगर थाना चौक, साहेबगंज चौक, सोनारपट्टी, कटहरीबाग, गाँधी चौक, नगर निगम चौक होते हुए राजेंद्र सरोवर स्थित मन्दिर पहुंचा जहां भगवान परशुराम का विधिवत् पूजन किया गया। इस अवसर पर छपरा में संचालित रिविलगंज प्रखंड के सीताराम वेद वेदांग पाठशाला एवं जलालपुर प्रखंड के संत दामोदर दास के संरक्षण में चल रहे गुरुकुल को एक-एक कम्प्यूटर युवा ब्राह्मण चेतना मंच के द्वारा प्रदान किया गया। ताकि आने वाली पीढ़ी को वैदिक ज्ञान के साथ आधुनिक विज्ञान से भी जोड़ा जा सके। इस अवसर पर युवा ब्राह्मण चेतना मंच के संयोजक डॉ सुभाष पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मण अपने तप ज्ञान त्याग और बलिदान के कारण ही पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम हमारे आदर्श है। हमें धर्म और धर्मानुकूल आचरण का आदर्श स्थापित करना चाहिए। इस अवसर पर संत दामोदर दास महाराज, स्वामी संदीपाचार्य, आचार्य अन्जनी कुमार मिश्र, आचार्य संजय कुमार पाठक ऊर्फ बुलाकी बाबा, आचार्य श्याम सुंदर मिश्रा, जिला अध्यक्ष आचार्य हरेराम शास्त्री, महासचिव आचार्य पं कमलेश मिश्रा, आचार्य पं नरेन्द्र मिश्रा, आचार्य पं अमरेन्द्र ओझा ऊर्फ पिन्टु, आचार्य अमित तिवारी, आचार्य रणजीत उपाध्याय, पं अरुण पुरोहित, आचार्य अमरनाथ पाण्डेय, पं सुशील कुमार मिश्र, पं सहजानन्द उपाध्याय, पं रजनीष उपाध्याय, पं शशिप्रकाश मिश्रा सहित सैकड़ो विप्र जन उपस्थित रहे।

अगलगी में हजारो की संपति जलकर खाक

सारण : छपरा तरैया क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव में लगी भीषण अग्निकांड में छह घर जलकर राख हो गए। पीड़ितों में चंद्रमा महतो, शिवपूजन महतो, जगलाल महतो, शोभनाथ महतो, चन्देश्वर महतो, एवं  खेदनी कुँवर शामिल है। इस अग्निकांड में कपड़ा, अनाज, बर्तन, नकदी 20 हजार रुपये सहित लाखो की सम्पति जलकर नष्ट हो गई। इधर चन्देश्वर महतो के बेटे की शादी मंगल वार को है और आज मट्कोर की रश्म है। उक्त शादी की तैयारी की सामग्री एवं कीमती सामान जलकर खाक हो गई हैं। उक्त घटना को लेकर बस्ती में कोहराम मचा हुआ है। इधर घटना की सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव वार्ड सद्स्य राजू महतो ने पीड़ितो को सांत्वना दिया।

swatva

बच्चे की आंख फोड़ की हत्या, शव बरामद

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया रत्न गांव के अंकुर कुमार का पिछले दिन गायब हो ने की सुचना परिजनों ने स्थानीय थाने को दी थी। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी, इसी बीच गांव के पोखरा के समीप बच्चो की लाश देखा गया। ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दी। वहीं पुलिस ने बताया कि एक  दिन पहले बच्चे के परिजनो ने आवेदन दिया था जिसमें पुलिस कार्रवाई कर रही थी। आज सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना दिया गया कि पोखरा पर एक डेड बॉडी पड़ा है। जिसकी पहचान गांव के ही अंकुर कुमार के रूप में हुई है। अपराधियों ने बच्चे की हत्या कर आंख निकल दिया है। पुलिस संबंधित अपराधियों की खोज में जुट गई है।

10-11 मई को आयोजित होगी सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता

सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भगवान बाजार स्थित भागवत विद्यापीठ में 10-11 मई को सारण जिला सब जूनियर, अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता दो वर्गों बालक तथा बालिका में आयोजित होगी,  जिसमें 1 जनवरी 2004 या उसके बाद जन्मे शतरंज खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र  कुमार सिंह, आयोजन सचिव सुशील कुमार वर्मा, आयोजन कोषाध्यक्ष विक्की आनंद, संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा  तथा  निर्णायक मंडल में कुमार शुभम, सनी कुमार सिंह, धनंजय कुमार, सौरभ भारती तथा नितेश कुमार  होंगे। प्रतियोगिता निदेशक यशपाल कुमार सिंह तथा सह निदेशक प्रकाश रंजन होंगे। संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि इस प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ी आगामी 18-20 मई को गया में आयोजित होनेवाली राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त शतरंज खिलाड़ी मोहित कुमार सोनी प्रतियोगिता में भाग ले रहे शतरंज खिलाड़ियों को नि:शुल्क शतरंज प्रशिक्षण देंगे।

सिविल सर्जन ने ओपीडी में चल रहे स्वास्थ्य सेवा का निरीक्षण किया

सारण : छपरा जिला स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में सुधर के प्रयास को लेकर अपर निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ अमरेंद्र कुमार गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ माधेश्वर झा, असिस्टेंट सीएस दीपक कुमार ने ओपीडी में चल रहे स्वास्थ्य सेवा का निरीक्षण किया, जहां डॉक्टर रविशंकर द्वारा दी जा रही सेवा को देख कर निर्देशक ने प्रसन्नता जाहिर की। जबकि, ओपीडी के यक्ष्मा विभाग में डॉक्टर की  अनुपस्थिति और शौचालय में पानी नहीं रहने व बेसिन टूट जाने जैसी कई सुविधा का अभाव देख नाराजगी जाहिर की। तथा संबंधित अधिकारियों को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया। ओपीडी में कई डॉक्टरों की  अनुपस्थिति देखकर असिस्टेंट से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अस्पताल परिसर में बने शव गृह को अविलंब चालू कराने की भी बातें कहीं। वही इस मौके पर सदर अस्पताल मैनेजर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

राजद नेता हुए भजपा में शामिल

सारण : छपरा राजद के कद्दावर नेता एवं मांझी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी हेमनारायण सिंह अपने समर्थकों के साथ भाजपा के निवर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की उपस्थिति में  भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सीग्रीवाल ने बताया कि राजद नेता हेमनारायण सिंह के पार्टी में आने से काफी मजबूती प्रदान होगी। वहीं महाराजगंज संसदीय चुनाव में भी काफी लाभ मिलेगा। इसके पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश के आलोक में मांझी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व भाजपा नेता राय बहादुर सिंह राजद में शामिल हुए थे। दोनों नेताओं के अपने-अपने दलों को छोड़ने पर तथा नई पार्टी ग्रहण करने पर क्षेत्र के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है। कुछ लोगों का मानना है कि अगले विधान सभा चुनाव के मद्देनजर दोनों नेताओं ने सुरक्षित स्थान तलाश करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

पटाखे से निकली चिंगारी से लगी आग़

सारण : छपरा मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बहुआरा पट्टी गांव में बारात में छोड़े जाने वाले पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग केदार प्रसाद की झोपड़ी नुमा घर के साथ भुसौल तथा अनाज, कपड़ा बर्तन जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि रामपुर गांव से पुकार प्रसाद के घर बारात आई हुई थी। दरवाजे लगाने की रश्म हो रही थी उसी समय पटाखे से निकली चिंगारी से केदार प्रसाद की झोपड़ी में आग लग गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते आग की लपटो ने भुसौल तथा बगल की बांसवाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इसी बीच बारात में अफरा तफरी मच गई दूल्हा के साथ बराती भी फरार हो गए देर रात तक ग्रामीण वर पक्ष को मनाते रहे।

10वीं में अरिजीता श्रीवास्तव ने लाया 93.4 प्रतिशत

सारण : छपरा शहर के तेलपा लाला टोली निवासी मुकुंद मोहन राजू की पुत्री अरिजीता श्रीवास्तव ने छपरा सेंट्रल स्कूल से सीबीएसई की दसवीँ की परीक्षा में 93.4 प्रतिशत लाकर जिले का नाम रौशन किया। राजू छपरा के स्थापना ऑफिस में कार्यरत है एवं माँ निक्की श्रीवास्तव एक सफल गृहणी है। अरिजिता अपने सफलता का श्रेय अपने माँ, पिताजी एवं अपने शिक्षको को देना चाहती है और आगे की पढ़ाई कर देश की सेवा प्रशासनिक तौर पर करना चाहती है।

नर्तकी ने फांसी लगा की आत्महत्या

सारण : छपरा रसूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर चैनपुर मार्ग स्थित महुआ म्यूजिकल ग्रुप की एक नर्तकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बाताया जा रहा है कि नर्तकी कानपुर से आकर यहां महुआ ऑर्केस्ट्रा में नाच गाना कर अपना पेट पाल रही थी। मुकुंदपुर निवासी ऑर्केस्ट्रा संचालक संतोष प्रसाद ने बताया कि रविवार को रसूलपुर के शिव मंदिर के पास तिलकोत्सव में प्रोग्राम करने हम सभी कलाकारों को लेकर चले गए थे। वही मृत्क की तबियत ठीक नहीं होने का बहाना बता कर अकेले रह गई। सुबह आए तो देखे की नर्तकी का शव उसके नेट का दुपट्टा से लटका था। वही मौके  पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए संचालन को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here