Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट सारण

सारण में मां ने डाला वोट तो बेटे ने क्यों दी गाली? इवीएम क्यों तोड़ा?

सारण : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र में एक अजीब वाकया पेश आया। छपरा संसदीय सीट पर एक बेटे ने अपनी मां द्वारा अपनी खुद की पसंद के प्रत्याशी को वोट देने के कारण पहले तो सरेआम बुरा—भला कहा, फिर गुस्से में उसने ईवीएम ही पटककर तोड़ डाली। उसकी मां ने बेटे की पसंदीदा पार्टी को वोट नहीं दिया था।

घटना सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के यमुना सिंह मध्य विद्याल स्थित 131 नंबर बूथ पर आज सुबह मतदान के दौरान घटी। महदल्ली चक के वार्ड सदस्य के बेटे रंजीत पासवान ने खुद के बताए हुए कैंडिडेट को वोट नहीं देने पर बूथ के पास ही पहले अपनी मां को भला—बुरा कहा फिर 131 नंबर बूथ पर जाकर ईवीएम को तोड़ डाला। हालांकि उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद दूसरा ईवीएम लाकर मतदान पुनः शुरू कराया गया।
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सोनुपर विधानसभा क्षेत्र की मतदान केद्र संख्या 131 पर मतदान करने आये एक युवक ने ईवीएम की बैलेट यूनिट पटक कर तोड़ दी। उन्होंने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। सेन ने बताया कि बैलेट यूनिट तोडऩे वाले मतदाता की पहचान रंजीत पासवान के रूप में की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बैलेट यूनिट बदल कर थोड़ी देर बाद ही इस बूथ पर मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।