आशीष बने जिला टॉपर
सारण : छपरा सीबीएसई दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए है। जिसमे सीपीएस के विद्यार्थीओं ने सफलता का परचम लहराया। सुनील कुमार और संगीत देवी के पुत्र आशीष ने दसवीं में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय ही नहीं पूरे सारण के टॉपर बने। आशीष ने सामाजिक विज्ञान में सत प्रतिशत अंक हासिल किया है। दूसरे स्थान पर 96 प्रतिशत के साथ आकाश कुमार रहे, तो शिखर सम्राट 95.6 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 30 के पार रही। विद्यालय के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह ने दसवीं के परिणाम पर प्रसन्नता जाहिर की। टॉपर आशीष ने सफलता का श्रेय शिक्षक, प्रबंधन और अपने माता पिता को दिया। आशीष आगे की पढ़ाई कर आईएएस बनना चाहता है।
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी
सारण : छपरा सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने सफलता के नए आयाम गढ़े। छपरा सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने पुनः इस बात को साबित किया कि उनकी प्रतिस्पर्धा उन्ही से है। आज जब सीबीएसई ने क्लास 10th के रिजल्ट जारी किए तो फिर से यह बात सिद्ध हुई कि सीसीएस के छात्रों का कोई सानी नही है। इस विद्यालय के 43 छात्रों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। जिनके नाम एवं अंक प्रतिशत इस प्रकार हैं।
1.सौम्या जैसवाल- 96.2 प्रतिशत
2.ऐन्द्री अग्रवाल -96 प्रतिशत
- सुरभी – 95.8 प्रतिशत
4.सुभंगी राज – 95.8 प्रतिशत
- बेलाल अहमद – 95.6 प्रतिशत
- ईशा कुमारी – 95.2 प्रतिशत
7.आकांक्षा कुमारी – 95.2 प्रतिशत
- आदित्य नारायण -95 प्रतिशत
- श्रेया श्रेयस्कर – 94.8 प्रतिशत
- अनुभव बशिष्ठ- 94.8 प्रतिशत
- अनिमेष श्री- 94.6 प्रतिशत
- अनुभा यादव – 94 प्रतिशत
- श्रुति सौम्य – 95 प्रतिशत
14.राजनय श्रीवास्तव – 93.8 प्रतिशत
- तन्वी यशराज – 93.8 प्रतिशत
- प्रियांशु कुमार चौबे- 93.8 प्रतिशत
- अरिजिता श्रीवास्तव – 93.4 प्रतिशत
- ह्रितिक हरेरामा – 93.4 प्रतिशत
- प्रिंस कुमार वर्मा- 93.4 प्रतिशत
- जया वर्मा- 93.2 प्रतिशत
- सीतल सिंहा- 93.2 प्रतिशत
- स्वप्निल श्रीवास्तव- 92.8 प्रतिशत
- संचित राज – 92.4 प्रतिशत
- श्रृंखला श्रृंगार- 92.2 प्रतिशत
- इशिता प्रकाश- 92 प्रतिशत
- आरुषि शर्मा-92 प्रतिशत
- श्रेया सिंह- 91.6 प्रतिशत
28.अनिकेत कुमार – 91.6 प्रतिशत
- आदित्य अभिषेक – 91.6 प्रतिशत
- मधुरेन्द्र कुमार- 91.4 प्रतिशत
- तेजसवी कुमार सिंह- 91.4 प्रतिशत
32.अदिति कुमारी – 91 प्रतिशत
- शशांक कुमार सिंह – 90.6 प्रतिशत
- अभिमन्यु कुमार – 90.6 प्रतिशत
35.रस्मी राज – 90.4 प्रतिशत
36.भगवती शरण ओझा- 90.4 प्रतिशत
- अभिनव – 90.4 प्रतिशत
38.अनुपमा – 90.2 प्रतिशत
39.आलोक रंजन – 90.2 प्रतिशत
- अमन राज -90.2 प्रतिशत
- श्रुति गोयनका- 90 प्रतिशत
42.हर्षिता- 90 प्रतिशत
- कनिष्क राज -90 प्रतिशत
अन्य छात्रों के द्वारा लाये गए अंक प्रतिशत एवं उनकी संख्या इस प्रकार हैं
85% – 90% (29 छात्र)
80% – 85% (25 छात्र)
70% – 80% (67 छात्र)
60% -70% (73 छात्र)
90%से अधिक अंक लाने वाले कुल 43 -विद्यार्थियों में लड़कियों की संख्या-25 एवं लड़कों की संख्या-18 है।
याद रहे की हाल में हीं इसी विद्यालय के 10 छात्रों ने NTSE के एग्जाम में सफलता प्राप्त कर अपने ज़िले एवं राज्य का नाम रौशन किया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष कुमार ने बताया कि इस विद्यालय के प्रबंधन एवं शिक्षकों का एक मात्र उद्देश्य छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा के साथ एक ऐसा माहौल प्रदान करना है जिसमे उनका विकास उनके क्षमताओं के अनुरुप हो सके तथा हमेशा हमारे बच्चों ने साबित किया है कि वो सर्वश्रेठ थे और हमेशा रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव डॉ. पंकज कुमार ने शिक्षकों, बच्चों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आशा है कि विद्यालय के छात्र इसी तरह से विद्यालय अपने अभिभावक एवं देश का नाम रौशन करते रहेंगे।
कही महिला तो कही दिव्यांग संभाल रहे बूथों का कमान
सारण : छपरा लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श मतदान केंद्र तथा 10 मतदान केंद्र ऐसा बनाया गया है जिसका सारा कार्य महिलाओं के जिमे सौंपा गया है। पोलिंग एजेंट से लेकर सुरक्षा तक का जिम्मा महिलाओं को दी गई है। वही जिले में चार ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसका कमान दिव्यांगों को दिया गया है। वहीं शहर के अंबेडकर भवन में आदर्श मतदान केंद्र पर नए मतदाताओं तथा खास वोटरों को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया जा रहा है तथा पानी की सुविधा, कूलर व्यवस्था सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन का खास मतदाता के तौर पर स्वागत किया गया।
अगजनी में हजारी की संपति जलकर हुई राख
सारण : छपरा मढोरा थाना क्षेत्र के वाजीद गांव निवासी सिपाही राय तथा जानकी राय के घर में अचानक आग लगने से 15000 हजार नगद सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वही सूचना दिए जाने पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। जिसके कारण अन्य घरों को आग से बचाया जा सका। वही घटनास्थल पर सीओ ने जांच के बाद सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।
महिला से चैन व मंगल सूत्र छीना
सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपेश्वर नगर स्थित एसडीओ आवास के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रिवीलगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव निवासी रमेश तिवारी की पत्नी अंजली कुमारी का मंगलसूत्र और चैन छीन कर ले भागे। बताया जाता है कि अंजली शाम को डॉ रेनू कश्यप से परामर्श लेकर गोपेश्वर नगर होते हुए घर निकल रही थी। इसी क्रम में एसडीओ आवास के पास यह घटना घटी। जिसके बाद पीड़िता ने भगवान बाजार थाने में आवेदन देकर शिकायत की। थाना प्रभारी द्वारा चुनाव कार्य की व्यस्तता होने के बाद भी जांच का आश्वासन दिया।
बदले गए ख़राब इवीएम मशीन
सारण : छपरा पांचवें चरण के चुनाव में सारण में मतदान शुबह 70:00 बजे से प्रारंभ हो गया। जहां शहर के कुछ बूथों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली जिसे तुरंत मास्टर ट्रेनर व ईवीएम मशीन बदल कर सॉर्ट आउट किया गया। जबकि सुबह 10:00 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई। वहीं जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन परिसर में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि देश का विकास हो और तरक्की हो इसको लेकर मैंने वोट दिया। वहीं 70:00 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।
माँ के साथ नदी में स्नान कने गया बच्चा डूबा, शव बरामद
सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तिवारी घाट के समीप गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में एक छोटा बच्चे का शव प्राप्त हुआ। जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि बच्चा अपनी मां के साथ स्नान कर रहा था। उसी क्रम में बहाव में बह गया। एनडीआरएफ के टीम को सूचना दी गई तब तक बच्चे का शव तिवारी घाट के समीप देखा गया।
चाकूबाजी में दो युवक घायल
सारण : छपरा जलालपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर में हुई चाकूबाजी में महेश राय के 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार राय तथा विलास राय के 15 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार घायल हो गए जिनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
शुबह 10:00 बजे तक 17 प्रतिशत मतदान
सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सुबह से ही जिले में चल रहे हैं मतदान का मॉनिटरिंग करने खुद कंट्रोल रूम में बैठकर जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर मशीन खराबी की सूचना मिली इसे तुरंत बदलवा दिया गया। शुबह 10:00 बजे तक कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार 17 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
करंट लगने से युवक की हुई मौत
सारण : छपरा दिघवारा प्रखंड क्षेत्र स्थित दवारा गांव में चल रहे अष्टयाम में बिजली का काम कर रहे एक युवक को अचानक बिजली का झटका लगने से बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रिवीलगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया रामपुर भट निवासी विश्वनाथ राम का पुत्र लक्ष्मण राम बताया जाता है।