नालंदा : नालंदा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी मोहन बिंद कल देर शाम एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वे चुनाव प्रचार में गाड़ी के इस्तेमाल के लिए परमिशन लेने एसडीओ कार्यालय गए थे। वहां से बाइक द्वारा घर लौटने के क्रम में उनका वाहन एक अन्य बाइक से टकरा गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। विदित हो कि हिलसा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी मोहन विंद नालंदा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
बाइक पर पुत्र के साथ घर लौट रहे मोहन बिंद के साथ यह हादसा चंडी थाना क्षेत्र के कानहू पीपर गांव के निकट हुई। वे चुनाव प्रचार करने के लिए बोलेरो वाहन के लिए एसडीओ कार्यालय से परमिशन लेने गए थे। बताया जाता है कि दुर्घटना में उनके दोनों पैर टूट गए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे और निर्दलीय प्रत्याशी मोहन बिंद तथा उनके पुत्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख पटना रेफर कर दिया।