जहानाबाद : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव अपने पूरे रंग में आ गए हैं। बगावती रुख अख्तियार करते हुए उन्होंने जहानाबाद में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए मंच से कहा कि मैं ही बिहार का दूसरा लालू यादव हूं। मैैं ही हूं उनका असली वारिस। तेजप्रताप यहीं नहीं रुके और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि लालू जी तो एक दिन में 10 से 12 सभाएं करते थे, लेकिन कुछ लोग तो दो—चार सभा करके ही लरुआ जाते हैं।
साफ है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहा मतभेद खुलकर सामने आ गया है। तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद के मखदुमपुर में अपने समर्थित उम्मीदवार चंद्रप्रकाश के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लालू जी के नहीं होने से महागठबंधन मजबूत नहीं है।
विदित हो कि पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव कई बार बीमार होने के कारण अपनी कई चुनावी सभाओं को रद्द कर चुके हैं। इसलिए तेजप्रताप यादव का ये हमला सीधे तौर पर अपने छोटे भाई की तरफ ही है। तेजप्रताप यादव ने राजद के उम्मीदवार सुरेंद्र यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जहानाबाद से राजद ने गलत प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है।