Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

3 मई; सारण के प्रमुख समाचार

जेपी विवि के सीनेट हॉल में परिचर्चा आयोजित

सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में शोध में भूत एवं वर्तमान विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रति कुलपति अशोक कुमार झा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं शोध छात्र—छात्राएं उपस्थित रही। वहीं सेमिनार में चर्चा करते हुए कुलपति ने कहा कि अभाव कोई बड़ा कारण नहीं है। बल्कि उत्कृष्ट अभिलाषा की आवश्यकता है। आगे उन्होंने संबोधित करते हुए शोध के विभिन्न बिंदुओं पर छात्रहित में बातें रखी।

6 मई के मतदान को लेकर डीएम ने दिये निर्देश

सारण : 6 मई को सारण लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय की अध्यक्षता में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर समाहरणालय सभागार में केंद्रीय अर्धसैनिक बल, राज्य मिलिट्री फोर्स, सीआईएसफ, बीएसएफ, आइटीबीपी तथा पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और केरल से आए पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी ने जिले की भौगोलिक स्थिति से रूबरू कराते हुए जरूरी निर्देश दिये। पुलिस बलों की नियुक्ति को लेकर उन्होंने बताया कि 5 मई को शाम 4ः00 बजे तक जवान अपने मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों व जवानों को होने वाली परेशानियों को लेकर स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को संबंधित मदद करने का निर्देश दिया। जबकि इस अवसर पर जिले के कई बड़े अधिकारी सहित डीसीएलआर संजय कुमार उपस्थित रहे।

अब छपरा के लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत का लाभ, आवेदन प्रक्रिया शुरू

सारण; भारत सरकार द्वारा प्रायोजित आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभ पाने के लिए छपरा सदर अस्पताल में आयुष्मान केंद्र पर कार्ड बनाया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंडों से काफी संख्या में महिला व पुरुष लाइन में खड़े हो कर अपना कार्ड बनवा रहे हैं। वहीं मौके पर कर्मचारियों ने बताया कि जिनका नाम पहले से है या जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन दिया है उनका नाम विभाग द्वारा नेट पर सूची में डाल दिया गया है। और अभी उन्हीं लोगों का कार्ड बन रहा है।सदर अस्पताल में कई पूछताछ काउंटर भी बनाये गए हैं जहां योजना सम्बन्धी जानकरियां साझा की जा रही है। आवेदन भरने की प्रक्रिया से ले कर लाभ उठाने तक की पूरी जानकारी भी काउंटर पर दी जा रही है।

 

जिला न्यायलय में विस्फोट मामले पर 13 मई को सुनवाई

सारण; जिला न्यायालय परिसर छपरा में लगभग ढाई साल पहले अवतार नगर थाना निवासी खुशबू के द्वारा कोर्ट परिसर में आत्मघाती हमले की कोशिश की गई थी। हालांकि हमले के पहले ही बम ब्लास्ट हो गया था। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एकादश धर्मेंद्र कुमार सिंह के कोर्ट मे विस्फोट मामले की जांच चल रही है। इस मअमले में विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर के डायरेक्टर मोहम्मद मजीद खान की गवाही पूरी हुई। जबकि इस मामले की सुनवाई 13 मई को निर्धारित की गई है।

 

आग बुझाने के दौरान वृद्ध की झुलसकर मौत

सारण;  जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के शीतलपुर गांव की बांसवाड़ी में लगी आग को बुझाने के दौरान एक वृद्ध की झुलस कर मौत हो गई। मृतक की पहचान माधोपुर छोटा गांव निवासी 55 वर्षीय देव नारायण पंडित के रूप में की गई।

माधोपुर के मुखिया सुशील कुमार सिंह व परिजनों ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर खेत के बगल में स्थित बांसवाड़ी में आग लगी थी। देव नारायण पंडित ने उसे अकेले ही बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसी क्रम में झुलसने से उनकी मौत हो गई। रात में घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चला। ग्रामीण सुबह में शौच को निकले तो शव पर नजर पड़ी। सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। थाने में मृतक के भाई  मेघनाथ पंडित ने एक यूडी केस दर्ज कराई। देवनारायण पंडित राजमिस्त्री का काम करते थे। पत्नी दीपन देवी, पुत्री मीना देवी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

नौकरी के नाम पर ठगी के आरोप में 3 नामजद

सारण;‘ छपरा मुफस्सिल थाना के खलपुरा निवासी अकबर अली ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना के न्यायालय मे एक परिवाद दर्ज कराया है। केस में उन्होंने रेलवे मे नौकरी के नाम पर 3 लाख 84 हजार रुपये लेकर भी नोकरी न लगवाने एवं धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। मामले में थाना बनियापुर के पिठौरी निवासी बिद्या ठाकुर तथा गरखा थाना अन्तर्गत नारायणपुर चिंतामनगंज निवासी सुनील कुमार सहित सोनपुर के नजमीरा निवासी सनोज कुमार को नामित करते हुए परिवाद पत्र संख्या 1339/19 दाखिल किया है। कोर्ट ने सम्बंधित थाना को प्राथमिकी दर्ज का आदेश दिया है।

 

आइएमए और एंजल ने घूम-घूम कर की लोगों से वोट करने की अपील

सारण; सामाजिक और गैर-राजनीतिक संगठन, सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई ‘ऐंजल-द हेल्पिंग हैंड्स’ द्वारा मतदाता जागरूकता पहल की शुरुआत शहर के नगरपालिका चौक से की गई। इस मुहीम के तहत आईएमए छपरा और आईएमए सेंट्रल सारण के साथ मिलकर संस्था द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की पर्ची के साथ मतदाता जागरूकता पर्ची भी संलग्न करने का कार्यक्रम किया गया जो लगातार तीन दिनों तक चलेगा ।

मरीजों से बात करते हुए आईएमए के डॉ राजीव रंजन ने वोट के अपील करते हुए कहा कि वोट आपका अधिकार है, इसका प्रयोग जरूर करें। कार्यक्रम को संबंधित करते हुए डॉ तौशिफ मुजज़्बा ने कहा कि यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है सभी को मिलकर मतदान के लिए लोगो को जागरूक करना होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम शहर के 50 से ज्यादा अस्पतालों में चलेगा। संस्था का प्रयास है कि वोट के प्रति जागरूकता बढ़े। पर्ची पर “बुराई पर चोट करें, शिकायत नही वोट करें” स्लोगन द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है। लगातार तीन दिनों तक मरीजो के पर्ची के साथ मतदान करने की अपील की पर्ची संलग्न कर के बांटी जा रही है। कार्यक्रम का आयोजन जायका रेस्टोरेंट द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आईएमए के चिकित्सक डॉ राजीव रंजन, डॉ तौशिफ मुजज़्बा, डॉ रवि रंजन, रेडियो मयूर के अभिषेक अरुण, नवीन कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर डॉ अभिषेक ,रविन्द्र सिह,सुधीर , सबिह सहित कई लोग मौजूद थे।