नवादा : जापान के सहयोग से नवादा जिलांतर्गत अकबरपुर प्रखंड स्थित पिरौटा सूर्य मंदिर व तालाब को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। पांती पंचायत स्थित इस सूर्य मंदिर और पोखर के कायाकल्प को जापान आगे आया है तथा यहां विकास कार्य की कवायद तेज कर दी गई है। इसके लिए बुधवार को जापान की श्रीमती मारी सुजुकी ने रजौली के एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, अकबरपुर के बीडीओ नौशद आलम सिद्दीकी समेत कई अधिकारियों के साथ मंदिर परिसर का दौरा किया। इसके पूर्व जापानी महिला ने समाहर्ता कौशल कुमार से भेंट कर योजना से संबंधित जानकरियां उपलब्ध कराईं। समाहर्ता के आदेश पर निर्माण को लेकर डीपीआर बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है।
सुजुकी ने बताया कि इसके पूर्व उक्त तालाब के कायाकल्प व इसके पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्वीकृति ली गई है। इसके लिए उन्हें बिहार सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन मिला है। उन्होंने समाहर्ता को पत्र लिखकर डीपीआर बनाकर जल्द भेजने का निर्देश दिया है ताकि कार्य आरंभ हो सके। उक्त कार्य के लिए वह अपनी ओर से राशि उपलब्ध कराएंगी। इसके साथ ही बिहार सरकार से सहयोग लिया जाएगा। इसके पीछे उनकी मंशा है कि बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत आने वाले जापानी पर्यटकों को ग्रामीण परिवेश में आराम के साथ मनोरंजन की सुविधा प्राप्त हो सके। इसके साथ ही ग्रामीणों को खेती के साथ बेरोजगार युवकों को रोजगार की सुविधा प्राप्त हो सके।
क्या है योजना
उक्त पोखर की चहारदिवारी, दो तरफ से पथ निर्माण, तालाब के बीचो-बीच रंगीन फव्वारा, बोट चालन, साइकिलिग, फलदार पौधे, अतिथि गृह का निर्माण आदि योजाओं पर कार्य कराया जाना है।
क्या कहते हैं अधिकारी
रजौली के एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि समाहर्ता के निर्देश के आलोक में योजना को धरातल पर उतारने के लिए डीपीआर बनाने का कार्य आरंभ किया गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ कराया जाएगा। जापान के सहयोग से निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। ककोलत आने वाले सैलानी भी इसका लाभ ले सकेंगे।