इलाज कराने गई महिला के साथ छेड़खानी
नवादा : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। एक निजी अस्पताल में इलाज कराने गई एक महिला को डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की गई है। घटना में घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बावत महिला की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया गया है शहर के नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित मां सेवा सदन नामक निजी अस्पताल में इलाज कराने गई महिला और उसके परिजनों की डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों द्वारा बेरहमी से पिटाई की गई है।
घटना में महिला गंभीर रुप से घायल है और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकार महिला ने बताया कि वह अपनी मां और भाई के साथ मां सेवा सदन अस्पताल में इलाज कराने गई थी। जब वह डॉक्टर के चेंबर में गई तो उसके साथ डॉ. ने गलत हरकत करना शुरु कर दिया। वह बाहर आकर अपने परिजनों को यह बताई। जब हमलोगों ने इस बात को लेकर विरोध किया तो डॉक्टर और कंपाउंडर ने उसे बेरहमी से पीटाई की। घटना में मेरी मां का पैर टूट गया है।
इधर घटना को लेकर नर्सिंग होम के डॉ संजीव कुमार ने कहा कि यहां पर किसी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई है। महिला द्वारा झूठा आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि नर्सिंग होम में मारपीट की घटना हुई है। घटना में दो महिलाएं घायल है, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच आरंभ की है।
नगर परिषद् ने 120 सरकारी कार्यालयों व आवासों को भेजी नोटिश
नवादा : नगर परिषद का सरकारी भवनों पर करीब 87 लाख रूपये का बकाया चला आ रहा है। हर बार विभाग द्वारा वसूली के लिये 120 सरकारी कार्यालयों व आवासों को नोटिश भेजा गया। लेकिन विभाग के अधिकारियों की निंद नहीं खुल पा रही है। एक बार फिर नप ने राशि वसूली केलिए संबंधित विभागों को नोटिश भेजी है। बावजूद राशि की वसूली हो पाएगी इसमें संदेह है। नप से मिली जानकारी के अनुसार करीब 120 ऐसे विभाग शहरी क्षे़त्र में हैं जिनके पास कुल मिलाकर 86 लाख 63 हजार 777 रूपये बकाया है। ऐसेहालातों में हर वर्ष नप का विकास बाधित हो रहा है।
नगर परिषद होल्डिंग टैक्सअधिनियम के अनुसार जो लोग निर्धारित अवधि में टैक्स् जमा नहीं करते हैं वैसे लोगों से 15 प्रतिशत प्रत्येक माह जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही नप को सार्टिफिकेट करने का भी अधिकार प्राप्त है। बावजूद कानून का डर सिर्फ आम लोगों को है सरकारी अधिकारियों को इसका तनीक भी भय नहीं है। प्रत्येक बार नोटिश भेजे जाने के बावजूद इन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।खुद समाहर्ता के पास 22 हजार 777 रूपये है बकायाः-नियम-कानून का पाठ पढाने वाले समाहर्ता के पास खुद वर्ष 2017-18 व 2018-2019 का 22 हजार 777 रूपये बकाया है। उन्हें भी नाटिश भेजा गया है लेकिन अबतक राशि जमा नहीं कराई जा रही है। जब यह हाल समाहर्ता का है तो आम नागरिकों से ससमय हर काम पूरा करने की बातें करनी ही बेमानी है।सात हजार सरकारी व अन्य भवनों से नप को मिलता है टैक्स :-नप क्षे़त्र के अंतर्गत करीब सात हजार भवनों से होल्डिंग टैक्स की प्राप्ति होती है। इसमें से करीब 120 ऐेसे आवास है जो सरकारी है। जिस पर आज भी करीब 87 लाख रूपये बकाया पडाहै। सार्टिफिकेट केस के बावजूद नहीं हुआ भुगतानः- ऐसीभी बात नहीं है कि नप ने किसी सरकारी विभाग पर सार्टिफिकेट केस नहीं किया है। वर्ष 2016-17 में तत्कालीन नप के कार्यपालक अधिकारी कृष्ण मुरारी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पर सार्टिफिकेट केस किया था। तब जिप पर 31लाख 48 हजार 666 रूपये बकाया था जो बढकर वर्तमान में 63।लाख 81 हजार 71 रूपये 75 पैसे हो गया है। आश्चर्य तो यह कि जिला परिषद ने वर्ष 1995-96 से अबतक होल्डिंग टैक्स काभुगतान नहीं किया है। किसके पास कितनी राशि है बकाया जिप 63 लाख 81 हजार 71, लोक निर्माण विभाग 4 लाख 33 हजार 481, पीएचईडी- 16 हजार 784, आरएमडब्लू कॉलेज- 1593, सदर अस्पताल- 11 हजार 214,नारदः संग्रहालय 2250, बार एसोसिएशन- 36 हजार 602, अनुमंडल कार्यालय- 3102, दूरसंचार विभाग- 04 लाख 91 हजार 84, शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय डायट- एक लाख 35 हजार 3 रूपये, सरकारीविद्यालयों पर 2 लाख 75 हजार 600, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक – 14 हजार 655, इस्लामिया मदरसा- एक लाख 28 हजार 52, प्रधान डाकघर 07 लाख 10 हजार 509 व समाहरणालय, आवास व अतिथिग्ृह पर 22 हजार 777 रूपये का बकाया पडा है।कहते हैं अधिकारी :- बकाए राशि का भुगतान के लिए हर किसी को कहा गया है। वार्डों में टैक्स कलक्टर कैंप लगाकर टैक्स की वसूली कर रहे हैं। नोटिश भेजे जाने के बावजूद सरकारी विभागों ने अबतक राशि का भुगतान नहीं किया है।इनके विरूद्ध जल्द ही कार्रवाई आरंभ की जाएगी।देवेन्द्र कुमार सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नवादा:
सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत
नवादा : खबर नवादा से है जहां तेज रफ्तार ने अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच स्थानांतरित किया गया है।
पहली घटना पकरीबरावां- कौवाकोल पथ पर हुई जहां पकरीबरवां के पाली गांव के समीप कार ने पीछे से ट्रैक्टर में टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। । जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के समीप हुई है जिसमे में दो युवक की मौत हो गई है।
बताया जाता है कि मृतक धर्मेंद्र मिस्त्री जो कि डीजे संचालक है और उसका पार्टनर पिंटू कुमार दोनों नवादा से डीजे लाइट का सामान लेकर मुफस्सिल के समाई ढिबरी गांव बाइक से लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही वाहन से टक्कर हो गया जिसमे दोनो की मौत घटनास्थल पर हो गई। धर्मेंद्र मिस्त्री का ससुराल समाई ढिबरी है और वह नालंदा जिले के बलवा गांव का रहने वाला था।
घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने एनएच 31 को जाम कर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीपीओ विजय कुमार झा के हस्तक्षेप के बाद जाम को वापस लिया गया।
तीसरी घटना नगर के अंसार नगर मुहल्ले में हुई है जहां दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन युवक जख्मी हो गए।सभी को नवादा सदर अस्पताल में इलाज़ के बाद पटना रेफर कर दिया गया जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के परिजनों को शव का पोस्टमॉर्टेम करा सौप दिया गया है।