Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट शिवहर

राजनाथ सिंह के किस आश्वासन से लवली हुई आनंदित

पटना : पूर्व सांसद और आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए है। यह संकेत और पुख्ता तब हों जाता है जब वह केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक चुनावी सभा को शिवहर में साझा किया और अपने समर्थको से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की। कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि लवली आनंद एनडीए में जा सकती हैं और विशेष रूप से  कांग्रेस और महागठबंधन से धोखा खाने के बाद तो ये तय माना जा रहा था। आज शिवहर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंच पर लवली आनंद भी नज़र आई। लवली आनंद ने खुलकर अपने समर्थकों से कहा कि ये महागठबंधन नहीं है ये महठगबन्धन है और जनता की आँखों में धूल झोखने का काम कर रही है। इसलिए महठगबन्धन को इस चुनाव मे धूल चटा देना है। लवली आनंद ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि महठगबन्धन में जितने भी दल शामिल हैं उनके बारे में ये कह पाना भी मुश्किल है कि चुनाव तक ये साथ रहेंगे या नहीं रहेंगे। लवली आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश की जरूरत हैं और उन्होंने ये भी कहा कि देश को यदि फिर से शिखर पर ले जाना है तो नरेंद्र मोदी को भारी बहुमतों से हमें जिताने का काम करना होगा। लवली आनंद ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में नरेंद्र मोदी के तेजस्वी औऱ पराक्रमी नेतृत्व में पूरे दुनिया मे भारत का सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ा है। लवली आनंद ने साफ-साफ कहा कि देश नरेंद्र मोदी के हाथों सुरक्षित है। फ्रेंड ऑफ आनंद के प्रवक्ता पवन राठौर ने लवली आनंद के रुख का स्वागत किया और कहा कि देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए और राजनीति में एक आदर्श स्थापित करने के लिए बिना किसी राजनीतिक समझौता के आनंद मोहन जी के समर्थकों का आना और एनडीए के साथ देने का बिहार और देश की राजनीति पर अपनी अमिट छाप छोड़ने का काम करेगा। पवन राठौर ने कहा कि इसके पहले भी कोसी इलाके में हुए चुनाव में हमने एनडीए का खुलकर साथ दिया था और हमें पूरा विश्वास है कि कोसी इलाके में एनडीए की जीत तय है। आगे पवन राठौर ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि आनंद मोहन की पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन पूरी मुस्तैदी से एनडीए का साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि  आज की गंदी और जातिवादी राजनीति ऐसा बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है। हमलोगों का यह प्रयास राजनीति में एक नया ट्रेंड पैदा करेगा जो देश-प्रदेश की राजनीति को नई दिशा देने का काम करेगा।

मधुकर योगेश