नयी दिल्ली/पटना : सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। पटना समेत सभी जोन के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं। सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। छात्र इन वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैंं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा। जानकारी के अनुसार इस वर्ष की 12वीं बोर्ड परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की करिश्मा अरोड़ा ने टॉप किया है। इन दोनों के 499 अंक हैंं। इस बार कुल 83.4 फीसदी छात्र पास होने में सफल रहे। पिछले वर्ष की भांति इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल लड़कों की तुलना में 9 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुईं हैं। 88.70 फीसदी लड़कियां पास होने में सफल रहीं, जबकि लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 79.4 फीसदी रहा है।
इस बार भी केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन शानदार रहा। केंद्रीय स्कूलों का पासिंग पपर्संटेज 98.4 फीसदी जबकि 82.59 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज के साथ प्राइवेट स्कूलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा।