इंटर परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने खाया सल्फास
नवादा : नवादा नगर परिषद क्षेत्र में इंटर की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्रा ने सल्फास खा लिया। जिससे उसकी तबीयत काफी बिगड़ गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया।
छात्रा प्रियंका कुमारी नगर के माल गोदाम मोहल्ला निवासी प्रो. विजय कुमार की पुत्री है वह सीताराम साहू कॉलेज की छात्रा है। उसने विज्ञान संकाय में परीक्षा दिया था। बताया जाता है कि वह एक विषय में मात्र 2 नम्बर से फेल हो गई। जिसके बाद देर शाम छात्रा ने सल्फास खा लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल किया। जहां उसका इलाज चल रहा है। संवाद भेजे जाने तक छात्रा की हालत चिंताजनक बतायी गयी है।
नक्सलियों के बंद के मद्देनजर पुलिस अलर्ट
नवादा : 2 अप्रैल को नक्सलियों ने मगध प्रमंडल में बंद का ऐलान किया है। नक्सलियों के बंद को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सभी थानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। खास तौर पर रजौली, सिरदला के क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है। एएसपी अभियान कुमार आलोक ने बताया कि नक्सलियों के बंद को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। सभी को गश्ती बढाने के साथ ही जंगलों में छापामारी अभियान तेज करने के आदेश निर्गत किये गये हैं।
दो पक्षो में हुए विवाद में एक घायल, 5 गिरफ्तार
नवादा : नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी पंचायत की अतिसंवेदनशील बरडीहा गांव में दो पक्ष उस समय आमने-सामने हो गये जब एक पक्ष के कुछ लोग शराब के नशे में दूसरे पक्ष के मुहल्ले में अनाप-शनाप बोल रहे थे। दूसरे पक्ष को यह नागवार लगा तथा इसका विरोध करने लगे। फिर क्या धीरे-धीरे यह मामला और बढ़ गया। देखते-देखते दोनों ओर से लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। तभी अचानक दोनों ओर से रोङेबाजी आरंभ हो गयी । इस क्रम में गुड्डू मियां सहित कई लोग घायल हो गए।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पंहुची और जांच की। एक पक्ष के उदय यादव,सुरेन्द्र यादव,महेंद्र यादव,कौशल कुमार तथा अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम बताया कि वर्तमान में स्थिति शांतिपूर्ण है तथा इस मामले में गांव के ही फिरोज मियां ने कुछ लोगों पर मुर्गा को चुराकर खा जाने व विरोध करने पर गाली-गलौज करने आदि का आरोप लगाया है। सभी गिरफ्तार आरोपी को नवादा न्यायलय भेज दिया गया है । दूसरी ओर बरडीहा गांव से एक शराबी पप्पू खान को नशे की हालत में गिरफ्तार कर नवादा न्यायलय भेज दिया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने दी है।
रोड नहीं बना तो वोट का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण
नवादा : नवादा जिले में रोड नहीं तो वोट नहीं का मुद्दा दिनोंदिन जोर पकङने लगा है। पकरीबरांवा, नरहट के बाद अब यह मुद्दा नारदीगंज प्रखंड तक पहुंच चुका है।
आजादी के कई दशक बीत जाने के बाद भी नारदीगंजज प्रखंड क्षेत्र के रजौर गांव के ग्रामीणों को पक्की सड़क नसीब नहीं हो पाई है। आज भी ग्रामीण कच्ची सड़क पर चलने को विवश हैं। पक्की सड़क की आस लगाए ग्रामीणों की आंखें पथरा गईं हैं। सड़क की मांग को लेकर को ग्रामीणों ने विरोध करना आरंभ कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि रोड नहीं बना तो वोट का बहिष्कार किया जाएगा। लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।
ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश करने वाले रास्ते मे बांस का बैरियर लगा दिया है। ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, तबतक किसी भी दल को वोट नहीं करेंगे। अजय सिंह, अशोक सिंह, गणेश शर्मा, रामवृत कुमार, योगेन्द्र चौधरी, उमेश प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद वर्मा, मुन्नी राजवंशी, अरूण कुमार, गौरव कुमार, गोपाल सिंह, शिवम राजवंशी, अविनाश कुमार, आशुतोष कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा हो या फिर विधानसभा उपचुनाव, सड़क नहीं बनने पर किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं डालेंगे। चुनाव के समय नेता सब्जबाग दिखाकर वोट लेकर चले जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास नहीं करते हैं।
यह गांव परमा पंचायत में है। अनुसूचित, अतिपछड़ा बाहुल्य गांव है। तकरीबन दो हजार की आबादी है। मसौढ़ा से रजौर गांव तक रोड से बंचित होना पङ रहा है ।
नवादा में साढ़े 16 हजार गरीबों का बना पक्का आवास
नवादा : केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को पक्का घर मुहैया कराने के लिए योजना चला रही है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर बसर करने वाले परिवारों को सरकार एक लाख तीस हजार रुपये की मदद देती है। नवादा जिले में आवास योजना की बात करें तो साल 2016-17 और 17-18 में 24 हजार 943 परिवारों को आवास मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया। जिसमें तीन चरणों में अब तक हुए काम के नतीजे बताते हैं कि 16 हजार 556 परिवारों ने आवास बनाने का काम पूरा कर लिया है। इसमें नवादा, वारिसलीगंज जैसे प्रखंड का आवास योजना में प्रदर्शन बेहतर रहा है।
कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक 60 फीसदी से उपर आवास पूर्णता हुई है। जबकि नवादा व वारिसलीगंज प्रखंड में आवास पूर्णता का प्रतिशत 80 प्रतिशत तक है। इस मामले में हिसुआ की स्थिति कमजोर है। चुनाव से पूर्व तक तत्कालीन उपविकास आयुक्त की ओर से आवास पूर्णता को लेकर निरंतर आवास सहायकों के साथ बैठक की जाती रही। जिससे काम में तेजी आई। जानकारी के मुताबिक मगध प्रमंडल में आवास पूर्णता के मामले में नवादा जिला पहले पायदान पर है। राज्य सरकार ने गरीब परिवारों को आवास देने की योजना को ससमय पूरा कराने के लिए आदेश निर्गत किया है ।
खाद्यान्न कालाबाजारी की खुल रही पोल
नवादा : पकरीबरांवा में लगातार खाद्यान्न से लदे वाहन की जब्ती से कालाबाजारी की पोल खुल रही है । ऐसे में अधिकारी से लेकर पीडीएस बिक्रेता तक परेशान हैं । फिलहाल डैमेज कंट्रोल की भी संभावना नहीं है । ऐसा आपसी बर्चस्व की लङाई के कारण हो रहा है ।
पकरीबरावां पुलिस ने बाजार से चावल से लदे एक पिकअप वाहन को थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने पकड़ कर थाना लाया है। इसकी सूचना उच्च पदाधिकारी को दी है। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
जानकारी के अनुसार अनाज माफियों के दो गुटों में तनातनी के कारण यह ड्रामा पिछले माह से ही चल रहा है। दोनों एक दूसरे के अवैध अनाज (एसएफसी व एमडीएम) को पकड़वाने में जुट गए हैं। जिसके कारण दोनों लुकाछुपी का खेल खेल रहे हैं। होलिका दहन के दिन कचना मोड़ पर 52 बोरी अवैध अरवा चावल व गेंहू को पिकअप सहित पकड़ा गया था। इस मामले में कौआकोल के पीडीएस व वारसलीगंज के अनाज माफिया सहित चालक को अभियुक्त बनाया गया था।
यह मामला दोनों को और दूरी बना दिया। जिसके कारण दर्जनों अवैध अनाज से लदे वाहन को नवादा जमुई पथ पर ही एक-दूसरे वाहन में करने का मामला उजागर हुआ।
इस मामले को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की शिकायत स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन से कर दी। तब कौआकोल, वारसलीगंज, कादिरगंज तथा चन्द्रदीप थाना तक को सूचना दी गई। किसी तरह धमौल पुलिस ने अनाज लदे एक पिकअप को चालक के साथ पकड़ कर थाने ले आई। इस मामले से चिलमिलाये दूसरे पक्ष ने दुसरे पक्ष के वाहन को पकड़वाने के लिये पकरीबरावां पुलिस को सूचित किया जिसे पुलिस ने बाजार से जब्त कर लिया। समाचार प्रेषण तक दोनों वाहनों की जांच अभी तक नही हो पाई है। जिसके कारण कारवाई से दूर है।
मस्तानगंज में गोलीबारी की घटना में दो जख्मी
नवादा : नवादा जिलांतर्गत अकबरपुर थाना क्षेत्र के मस्तानगंज में मकान का छज्जा निकालने को ले हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई । गोलीबारी व रोङेबाजी की घटना हुई । उक्त मामले दोनों पक्षों की ओर से एक-एक जख्मी हुए हैं । जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि रामधनी यादव व पवन कुमार के बीच मकान का छज्जा निकालने को ले कई दिनों से विवाद चला आ रहा है। इस क्रम में कई बार गोलीबारी की घटना के बाद काम स्थगित कर दिया गया था। रविवार को पुनः काम आरंभ होते ही दोनों पक्ष आपस में भीङ गये तथा गोलीबारी की घटना में पवन व रामधनी दोनों जख्मी हो गए।
सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने मामले की जांच आरंभ की है । इस बावत थाने में दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।