30 मार्च : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0

सालिमपुर में चोरी का सरिया व कोयला बरामद, ट्रक जब्त एवं तीन गिरफ्तार

बाढ : अनुमंडल के सलीमपुर थाना क्षेत्र में सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई छापामारी के दौरान चोरी का सरिया और कोयला बरामद किया गया। सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सालिमपुर थाना के सुंदरपुर गांव में चोरी का सरिया डंप किए जाने की सूचना मिली थी। एएसपी के निर्देश पर सालिमपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने तत्काल छापामारी कर 15 टन सरिया बरामद किया है। बरामद सरिया को जब्त कर लिया गया है और साथ ही एक ट्रक को जब्त किया गया है तथा चालक को भी हिरासत में लिया गया है। सुंदरपुर का डोमना यादव और पंकज यादव की पहचान धंधेबाज के तौर पर की गई है। चोरी के सरिया को डंप करने वाले गोदाम मालिक दीदारगंज निवासी पंकज यादव, खलासी लल्लू राय और हेल्पर सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पंकज यादव के ट्रक से ही चोरी का सरिया लाया गया था, ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। बख्तियारपुर और सालिमपुर के इलाके में सरियों और कोयले की चोरी का खेल संचालित हो रहा था। पूर्व में भी सरिया और कोयला की चोरी के खेल में शामिल धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई थी। सालिमपुर थानाध्यक्ष को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पंकज यादव के गोदाम में चोरी का कोयला डंप किया गया था और वहां रखे कोयले को भी जब्त कर लिया गया है।

फरार कुख्यात की संपत्ति हुई कुर्क

बाढ़ : सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान कई थानों के पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में बाढ़ थाना क्षेत्र के हरौली गांव के कुख्यात अपराधी मनीष सिंह की  संपत्तियों की कुर्की जब्ती की गई। सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मनीष सिंह एक कुख्यात अपराधी है और हत्या, रंगदारी, अपहरण जैसे आरोपों के कई संगीन मामलों में नामजद है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अपराधी मनीष सिंह के घर की कुर्की जब्ती की गई है तथा माननीय न्यायालय में इनके खिलाफ कई मामलों में आरोप पत्र समर्पित किया गया था। 12 जून 2013 को इनके द्वारा एक व्यक्ति की हत्या बाढ़ थाना क्षेत्र में कर दी गई थी। बाढ़ थाना कांड संख्या 144/13 में इनके खिलाफ माननीय न्यायालय द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया था। कई कांडों में माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्गत होने तथा आत्मसमर्पण की चेतावनी देने के बावजूद यह आत्मसमर्पण नहीं कर रहे थे। फरारी की स्थिति में भी इनके द्वारा अपनी आपराधिक छवि के बल पर लोगों को डराया जा रहा था। कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान भारी मात्र में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मनीष सिंह इलाके के कुख्यात अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

swatva

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here