Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

पटना बिहार अपडेट

भाकपा ने  छोड़ा महागठबंधन का साथ 

पटना : भाकपा आखिरकार महागठबंधन का दामन छोड़ कार्यकर्ताओं के भरोसे चुनावी मैदान में उतर आई है। भाकपा के राज्य स्तरीय कमेटी को केंद्रीय कमेटी की ओर से 3 सीटों पर अपने उमीदवार उतारने की हरी झंडी मिल गई है। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर भाकपा ने बिहार में सहित तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया है।

दरअसल, भाकपा के राज्य स्तरीय कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को केंद्रीय कमेटी को सामूहिक इस्तीफे की धमकी दे दी थी। कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय सचिव से बेगूसराय में कन्हैया कुमार के अलावा बिहार में मधुबनी और मोतिहारी से भी प्रत्याशी उतारने की मांग की थी। उन्होंने केंद्रीय कमेटी को आगाह किया था कि महागठबंधन का पिछलग्गू बनने से अच्छा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत को तवज्जो दी जाए। हालांकि राज्य कमेटी के सचिव ने बताया कि पार्टी तीन सीटों पर चुनावी रण में उतरेगी, जबकि मांग चार सीटों पर उम्मीदवारी की हुई थी। उन्होंने मोतिहारी सीट से प्रभाकर जयसवाल का नाम भी प्रत्याशी के तौर पर नामित किया। मधुबनी सीट पर भाकपा उम्मीदवार का ऐलान 31 मार्च तक किया जा सकता है।

बेगूसराय में 8 अप्रैल को कन्हैया की रैली है जिसमें पार्टी के केंद्रीय और राज्य स्तर के कई नेताओं के अलावा वामदलों के कई स्टार प्रचारक भी साथ होंगे।

सत्यम दुबे