एनडीआरएफ ने भूकंप से बचने के टिप्स और प्रशिक्षण दिए

0

पटना : 9वीं एनडीआरएफ की टीम ने आज पटना में भूकंप से बचाव की बहुत सारी तकनीक और उपाय की जानकारी दी। एनडीआरएफ की टीम ने पटना के एक मॉल के कर्मचारियों के साथ भूकंप सुरक्षा का मॉक अभ्यास भी किया।

द्वितीय कमान अधिकारी रविकांत ने बताया कि भूकंप आने के बाद ज्यादातर लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। उन्हें ये पता ही नहीं होता कि हमें करना क्या है। रविकांत ने कहा कि आज के कार्यक्रम के माध्यम से ऐसी ही जानकारी और तकनीको को बता रहे हैं और लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं। स्वतव संवाददाता ने जब पूछा की मॉल को क्यों चयन किया गया तब  द्वितीय कमान के अधिकारी रविकांत ने जबाब दिया कि मॉल में सैंकड़ों लोग रोज़ शॉपिंग करने के लिए आते हैं और भूकंप आने पर बहुत बड़ी घटना घट सकती है। इसलिए हमलोगों ने मॉल को चयन किया। बड़ी जगह होने की वजह से बड़े हादसे होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए ऐसे जगहो पर भूकंप से बचाव की जानकारी देना हमारी ड्यूटी है। उन्होंने आगे कहा कि भूकंप आने पर बचने या छुपने के क्रम में लोग यदि घायल हो जाए तो कैसे उन्हें प्रारंभिक चिकित्सा दिया जा सके ताकि लोगों की कैजुअल्टी कम से कम की जा सके। क्योंकि भूकंप आने पर लोग घबराए हुए रहते है और वहां पर कोई डॉक्टर या चिकत्सीय व्यवस्था नहीं होती है। ऐसे में लोग ही लोग की मदद करते हैं। इसलिए इसका ट्रेनिंग  दिया जाना आवश्यक है और ऐसा करने के लिए सरकार भी हमारे विभाग को समय-समय पर दिशा निर्देश देती रहती है।

swatva

(मधुकर योगेश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here