Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बेगुसराय

27 मार्च : बेगूसराय की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के चुनावी इस्तेमाल पर जताई आपत्ति

बेगूसराय : नीरज सिंह पूर्व कार्यकर्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, स्टेशन रोड स्थित आवास पर तमाम पूर्व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तमाम पूर्व कार्यकर्ता विद्यार्थी परिषद उपस्थित हुए। बैठक में चर्चा करते हुए उपस्थित सदस्यों ने राप्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का उनकी ही जमीन पर मौकापरस्त ताकतों द्वारा राजनैतिक इस्तेमाल पर समवेत स्वर में निंदा करते हुए कहा कि दिनकर प्रारंभ से ही हमारे संगठन के आइकॉन रहे हैं, मार्गदर्शक रहे हैं, राष्ट्रवादी विचारधारा के पोशाक रहे हैं। दुःख होता है कि आज कुछ लोगों की मंडली देशद्रोही कृत्य करते हुए उनके नाम की माला जप रही है। उनकी ही जमीन पर जाकर उनके नाम का चुनाव इस्तेमाल करते हुए युवाओं को दिग्भ्रमित करने का सपना देख रहे है। इसके मद्देनजर एक मंच की स्थापना की जाए जिसका नाम राष्ट्रकवि दिनकर युवा मंच रखा जाए। तमाम सदस्यों ने इस मंच की स्थापना का स्वागत किया और कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के चुनावी इस्तेमाल पर घोर आपत्ति दर्ज करती है। बेगूसराय क्रांतिकारियों की धरती रही है, हमारे आईकॉन का इस्तेमाल यदि टुकड़े-टुकड़े गैंग, आफजल प्रेमी गैंग, भारत को ध्वस्त करने का सपना पाले लोग करेंगे तो उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। बेगूसराय के युवा सजग हैं, उन्हें बरगलाया नहीं जा सकता। हम सदैव देश को जोड़ने की बात करते हैं, तोड़ने की नहीं और आतंकवाद, खून और हत्या की वकालत करने वाले अफजल प्रेमी गैंग को राष्ट्रकवि दिनकर युवा मंच यह सलाह देती है कि आप अपने असली आईकन आतंकी अफजल, का इस्तेमाल करें और अपने रंगे हुए खाल को उतारकर वास्तविक रूप में प्रकट हो जाएं। आपकी दाल यहां नहीं गलने वाली और हम दिनकरजी को अपमानित होता नहीं देख सकते।

बैठक में बलराम प्रसाद सिंह, राम कल्याण सिंह, मुकेश कुमार सिंह, नीरज सिंह, अजीत कुमार, सत्यदेव सिंह, CA प्रदीप भारद्वाज, राहुल कुमार, मुरारी गौतम, कमल नयन, श्याम कुमार, धीरज कुमार भारद्वाज,  आदि उपस्थित थे।

 

गिरिराज को जिताने के लिए बेगूसराय भाजपा ने कसी कमर

बेगूसराय : लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बेगूसराय भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में भाजपा लोकसभा टीम के पदाधिकारियों, पूर्व विधायक-प्रत्याशी, विधानसभा प्रभारी सह प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने एंटी सैटेलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण हेतु सबको बधाई दी एवं कहा कि आज हम सबों के लिए यह गौरव का क्षण है, अपितु विश्व में भारत के बढ़ते मान सम्मान व ताकत की सुखद अनुभूति से परिपूर्ण क्षण है। साथ ही उन्होंने चार चिंनूक हेलीकॉप्टर के वायुसेना में शामिल होने पर भारतीय वायु सेना की बढ़ती ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि आज हम विभिन्न प्रकार के अस्त्र शस्त्रों से परिपूर्ण विश्व की सबसे सशक्त सेना बन रहे हैं। यह केवल प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कर्मठता व ईमानदारी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि देश के जाने माने राष्ट्रवादी चेहरे और भारत सरकार के मंत्री श्री गिरिराज सिंह जैसे कर्मठ उम्मीदवार का बेगुसराय का उम्मीदवार होना, हम सबों के बीच आना, कहीं ना कहीं केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पूर्ववत जीत के अंतर को और अधिक करना है। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आने वाले दिनों में अपने उम्मीदवार का भव्य स्वागत कर 5 दिनों के अंदर एनडीए जिले से लेकर पंचायत स्तर तक बैठक करेगा। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से जिले के लोगों को गरीबी के नाम पर दिग्भ्रमित करने व झांसा देने का काम किया जा रहा है वह हास्यास्पद है। बेगूसराय की जनता सबको अच्छी तरह से जानती है और निश्चित ही मतदान के दिन तमाम नाटकों का सही जवाब देने का काम भी बेगूसराय की जनता करेगी।
मौके पर मौजूद पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह ने कहा कि गिरिराज सिंह बेगूसराय की धरती से लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं और उनकी मौजूदगी में सही नीति निर्धारण के सहारे हम सब भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे के सहयोग से पुनः मजबूत सरकार के निर्माण को संकल्पित हैं। पूर्व विधायक श्री रामानंद राम ने कहा कि श्री गिरीराज सिंह की उम्मीदवारी सुनिश्चित होते ही विपक्ष की हताशा व विपक्षी खेमे में घबराहट का माहौल दिखने लगा है जो हमारे विजय संकल्प को और अधिक प्रगाढ़ करता है।
मौके पर मौजूद लोकसभा प्रभारी डॉ राम सागर सिंह ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में केंद्र की सरकार द्वारा किए गए अनेकानेक जन कल्याणकारी कार्यों से जनता का विश्वास एनडीए सरकार में अटूट हुआ है और अब वक्त है कि हम उसी विश्वास को पहले मत और उस मत को बहुमत में परिवर्तित करें, हम सबों को एक साथ होकर जन जन की सहभागिता से बेगूसराय में पुनः केसरिया विजय पताका को लहराना है।पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र मेहता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव मामूली चुनाव नही है,कार्यकर्ताओं को मुस्तैदी पूर्वक फिर से NDA का झंडा बुलंद करने में पूरे मनोयोग से लगने का आह्वान करते हुए प्रत्याशी के नामांकन सभा को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री ललन कुवर, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के राज्य संयोजक कुन्दन सिंह , पूर्व साहेबपुरकमाल प्रत्याशी श्री अमर कुमार महतो ,जिला महामंत्री द्वय श्री कृष्ण मोहन पप्पू, राजेश अम्बष्ट ,बब्बन कु. पवन ,उपाध्यक्ष वलराम जी, अमरेश जी प्रेम शंकर राय ,भाजपा नेता मिथलेश सिंह , जिला मंत्री सीताराम सिंह ,कुन्दन भारती , उषा रानी जी,बिरजू मल्लिक,नवीन कुमार,सुमित सन्नी,सुनील मुन्ना,धीरज कुमार,आदि लोगों ने अपना बहुमूल्य सुझाव दिया ।

(राम कल्याण सिंह)