Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना पूर्णिया बिहार अपडेट

दारू पीकर पर्चा भरने डीएम के सामने जा पहुंचे भावी सांसद, फिर क्या हुआ?

पटना/पूर्णिया : लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पूर्णिया में मंगलवार को नामांकन का आखिरी दिन था। इस दौरान समाहरणालय में एक ऐसा वाकया पेश आया, जिसने राज्य सरकार के दारूबंदी के फैसले की हकीकत बयां कर दी। यहां नामांकन के आखिरी एक निर्दलीय प्रत्याशी दारू के नशे में धुत्त हो पर्चा भरने समाहरणालय जा पहुंचा। जैसे ही वह नामांकन करने डीएम के चैम्बर में घुसा, उसकी हालत देख सभी हक्के—बक्के रह गए। फिर क्या था, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने सांसद बनने का ख्वाब पाल रहे शराबी निर्दलीय प्रत्याशी को गिरफ्तार करवा दिया। नशेड़ी निर्दलीय प्रत्याशी का नाम राजीव कुमार सिंह है जो नवगछिया जिले के नगरा इलाके का निवासी है। डीएम के आदेश पर उसकी अल्कोहलिक जांच हुई जिसमें उसके शरीर में शराब की मात्रा 117.6 पाई गई।

पूर्णिया के उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि हिरासत में लिए गए प्रत्याशी का नाम राजीव कुमार सिंह है जो नवगछिया का रहने वाला है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि टेस्ट के दौरान मीटर पर शराब की मात्रा 117.6 दर्ज होने के बाद उस प्रत्याशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी को उम्मीदवार के नशे में धुत्त होने की भनक तब लगी जब वह अजीब सी हरकतें करने लगा। इसके बाद डीएम का शक यकीन में बदल गया। जिस वक्त नशेड़ी उम्मीदवार को गिरफ्तार किया गया, उस वक्त कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा, एसपी विशाल शर्मा, डीडीसी, उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश समेत सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। जब मीडियाकर्मियों ने राजीव कुमार सिंह से नशे से जुड़े सवाल किए तो उसने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इसके बाद राजीव कुमार सिंह को थाना ले जाया गया।