पूर्णिया : पूर्णिया में कल निगरानी विभाग की टीम ने 24 हज़ार घूस लेते एक राजस्व कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम ने उन्हें घूस लेते मरंगा थाने के रामनगर से गिरफ्तार किया है।
निगरानी डीएसपी गोपाल पासवान ने बताया कि केनगर थाने के झुन्नी इस्तबरार के मंजूर आलम ने राजस्व कर्मचारी से दादा के नाम की 41 डिसमिल जमीन की रसीद पिछले 44 साल से नहीं कटवायी थी। इसे अपडेट करने के लिए 21 हजार रुपये बतौर शुल्क की मांग की गयी। मंजूर आलम ने चार माह पहले 21 हजार रुपये रसीद काटने के लिए कर्मचारी को दिये थे।
कुछ दिनों के बाद रसीद मांगने गये तो राजस्व कर्मी ने 25 हजार रुपये घूस की मांग की। उन्होंने इसकी शिकायत निगरानी विभाग पटना में कीं इसके बाद आवेदन की सत्यता की जांच की गयी तथा मामला सही पाये जाने पर निगरानी की टीम ने मुंद्रिका सिंह को उनके घर पर 24 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity