Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

भाजपा की हुईं जयाप्रदा, आजम खान को देंगी टक्कर

नयी दिल्ली/लखनऊ : समाजवादी पार्टी की नेता रहीं जयाप्रदा ने आज भाजपा ज्वाइन कर कमल को अपना लिया। अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को भाजपा यूपी के रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है। वहां जयाप्रदा भाजपा प्रत्याशी के तौर पर सपा के आजम खान को टक्कर देंगी। जयाप्रदा और आजम खान के बीच सपा में रहने के दौराना से ही तीखे मतभेद रहे हैं। बीजेपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद तथा​ बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में जयाप्रदा ने बीजेपी का दामन थामा। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए जयाप्रदा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथ में देश पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने अमित शाह को भी धन्यवाद दिया।

इस मौके पर जयाप्रदा ने कहा कि चाहे फिल्मी करियर हो या राजनीतिक, यह मेरे जीवन का सबसे अहम पल है। मैंने हमेशा दिल से काम किया। आज मुझे बीजेपी में काफी सम्मान के साथ सदस्यता मिली है। मैं सबका धन्यवाद करना चाहती हूं। मैंने पहले एऩटीआर के साथ काम किया, चंद्रबाबू नायडू के साथ काम किया तब जाकर सपा में शामिल हुई और मुलायम सिंह के साथ काम किया। पहली बार मैं किसी राष्ट्रीय पार्टी का हिस्सा बनी हूं। आज मैं उस पार्टी में हूं जहां के नेताओं के लिए राष्ट्र सबसे पहले होता। मैं पीएम मोदी और अमित शाह का शक्रिया करती हूं।

मालूम हो कि जयाप्रदा 2004 व 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से सांसद भी रह चुकी हैं। 2009 में आजम खां के तमाम विरोध के बावजूद भी मुलायम सिंह यादव ने जयाप्रदा को रामपुर से चुनाव लड़वाया था। इसमें भी जयाप्रदा ने जीत दर्ज की थी। आजम खन और जयाप्रदा के बीच नोक-झोंक यहां तक पहुंच गयी थी कि आजम खां और उनके समर्थक जहां जयाप्रदा को ‘नचनिया’ और ‘घुंघरू वाली’ कहते थे वहीं जयाप्रदा चुनावी सभाओं में आजम खान को भैया कहती थीं। चुनाव के दौरान आजम खान और उनके समर्थकों ने जया की फिल्मों के अंतरंग दृश्यों के पोस्टर तक पूरे शहर में लगाए थे। फिर भी जयाप्रदा वह चुनाव जीतने में कामयाब रहीं।