वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र स्थित मंगुराही पंचायत के पहाड़पुर गाँव में रेलवे के एक ठेकेदार के घर में घुसकर करीब दो दर्जन लोगों ने नकदी समेत लगभग आठ लाख रुपये की संपत्ति लूट ली। इस लूट का विरोध करने पर ठेकेदार तथा उनके भाई के साथ मारपीट भी की गई। घायलों को महुआ अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। परंतु प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने हाजीपुर रेफर कर दिया।
इस संबंध में रेलवे ठेकेदार के भाई ने महुआ थाने में एक आवेदन दिया है। इस सम्बन्ध में विजय साह ने गांव के ही लालबाबू राय, पप्पू कुमार, सपन कुमार सहित करीब 6 अन्य लोगों को नामजद तथा कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध महुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करवाई है।
विजय साह पहाड़पुर गाँव के रामचंद्र साह के पुत्र हैं तथा रेलवे ठेकेदार सुरेंद्र प्रसाद साह के छोटे भाई हैं।
बताया जाता है कि उनके घर पर रेलवे की ठेकेदारी में काम आने वाले कई कीमती उपकरण तथा सामान रखे हुए थे। दो दिन पहले रात करीब 8 बजे दो दर्जन की संख्या में आए लोगों ने उनके दरवाजे पर रखा कीमती सामान लूटना शुरू कर दिया और जब विरोध किया गया तो उनलोगों ने उन्हें व उनके भाई से मारपीट की। हमलावरों ने नकद 17 हजार रुपये के साथ सोने की दो चेन भी लूट ली। महुआ थाने की पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
छत से गिरा युवक, पटना रेफर
वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ में एक युवक छत से गिर गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों की सहायता से परिजनों ने उसे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। परंतु वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल की स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि युवक की स्थिति काफी गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के जढ़ुआ मोहल्ला निवासी मो. अलिसाद अंसारी रविवार की सुबह अपने घर की छत पर साफ-सफाई का काम कर रहे थे तथा इसी कर्म में असंतुलित होकर छत से नीचे गिर पड़े। छत से गिरने पर परिजनों की चीख पुकार सुनकर मौके पर के लोग जुट गए।
(सुजीत सुमन)