पटना : बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लोक संवाद के जादूगर हैं। एक अच्छे प्रशासक होने के साथ ही लोगों से जुड़े रहने की कला ही उन्हें औरों से अलग करती है। ऐसे में संसार की कोई भी बाधा नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से नहीं रोक सकती। 2019 के चुनावों में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवार झंडा गाड़ने को तैयार हैं। चुनाव में कोई बहुत बड़ा उलटफेर तो नहीं होगा, लेकिन महागठबंधन की हार निश्चित है। विपक्ष के पास कोई विज़न नहीं है। नित्यानंद राय ने कहा कि जनता का भरोसा अभी भी प्रधानमंत्री में कायम है। मोदी सरकार के प्रति विश्वास और भरोसा ही नरेंद्र भाई को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएगा।
नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनने में कोई बाधा नहीं
नरेंद्र मोदी की कार्यशैली उन्हें एक अच्छा प्रशासक तो बनाती ही है, लोगों से उनके जुड़े रहने की कला भी बेहद प्रभावशाली है। और यही कारण है कि उनकी लोकप्रियता आज भी उतनी ही बरकरार है जितनी 2014 में थी। जब वे देश मे प्रधनमंत्री बने लोगों की आशाएं और उम्मीद काफी बढ़ गई है। और वे उन उम्मीदों को पूरा करने का दमखम भी रखते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को आधुनिक भारत का निर्माता कहने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए। उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुरू बनकर रहेगा। दुनिया में भारत की जितनी इज़्ज़त बढ़ी है, उतनी यूपीए के शासनकाल में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। आज पूरी दुनिया मे भारत की साख बढ़ी है। देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगा है और उसमें कमी भी आई है।
(मधुकर योगेश)