पटना : एनडीए ने 2019 चुनाव के लिए आज बिहार की 40 सीटों में से 39 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। शनिवार को पटना के भाजपा कार्यालय में एनडीए के तीनों घटक दलों ने एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए 39 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की। हालांकि खगड़िया लोकसभा सीट पर लोजपा के उम्मीदवार का नाम तय होना अभी बाकी है।
एनडीए के घटक दलों में भाजपा ने अपने ज्यादातर जीते प्रत्याशियों पर दांव खेला है। बेगूसराय सीट से नवादा के वर्तमान सांसद गिरिराज सिंह, पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर के रूप में कुछ बदलाव किये गए हैं। वहीँ जदयू की ओर से बड़ा फेरबदल बांका सीट पर हुआ जहां से पुतुल कुमारी की जगह गिरिधारी यादव मैदान में होंगे। गिरिधारी यादव बांका से दो बार सांसद रह चुके हैं।
इसके साथ ही एनडीए ने विधानसभा उपचुनाव के लिए नवादा से जदयू के कौशल यादव को उतारा है। वहीँ डेहरी विधानसभा सीट भाजपा के पाले में गई है। हालांकि भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
देखें लिस्ट, कौन कहां से लड़ेगा
प्रेस कांफ्रेंस में एनडीए के घटक दलों के सभी नेताओं में भाजपा के नित्यानंद राय, जदयू के वशिष्ठ नारायण सिंह, लोजपा के पशुपति पारस के अलावा भाजपा के केन्द्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव मौजूद रहे।
(सत्यम दुबे)