Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पप्पू यादव ने कन्हैया के बहाने तेजस्वी पर कसा तंज

पटना: जनाधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कन्हैया कुमार के समर्थन में नाम लिए बिना इशारों—इशारों में आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि परिस्थिति में वामपंथियों को इग्नोर नहीं किया जा सकता है। महागठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि अखबारों में बार-बार ये खबर छपती है कि कांग्रेस को 8 सीट देंगे 10 सीट देंगे। ये सब क्या है। कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसने साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ हमेशा आवाज़ उठाने का काम किया है। उसी तरह वामदलों की भी उपेक्षा नहीं की जा सकती। चाहे आम आदमी हो, दलित हो या वंचित हो। सभी कन्हैया कुमार को चाहते हैं कि वे बेगूसराय से चुनाव लड़ें। पप्पू यादव ने कहा कि वामपंथियों की जो पराम्परागत सीटें हैं उनको दिया जाना चाहिए। इस पर किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। सीपीआई और माले को दरकिनार करके आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। पप्पू यादव ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी का समर्थन मुझे मिलेगा तो ये मेरे लिए और मेरे पार्टी के लिए बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से उम्मीद करता हूं कि मैं जहां से भी चुनाव लडूं, वो मेरा समर्थन करेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस मुझे महागठबंधन का हिस्सा बनाए।
(मधुकर योगेश)