Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट शिवहर

दो हजार लीटर शराब बनाने की सामग्री को पुलिस ने किया नष्ट, कारोबारी फरार

वैशाली : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पूर्वी बिचली नदी किनारे दियारे के जंगल में फिर से जुड़ावनपुर थाने की पुलिस ने देशी शराब बनाने वालों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान 2 शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया। पुलिस ने 2000 लीटर कच्चा जावा और शराब बनाने वाले उपकरण को भी नष्ट किया। पुलिस ने यह अभियान 3:00 बजे शाम से 5:00 बजे शाम तक चलाया। इस बात की जानकारी देते हुए जुड़ावनपुर थाना प्रभारी छोटेलाल पटवारी ने बताया कि सोमवार की दोपहर को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राघोपुर पूर्वी पंचायत के बिचली में नदी किनारे दियारे के जंगल में 2 अवैध शराब की भट्ठियों का संचालन हो रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर राघोपुर बिचली नदी किनारे दियारे के जंगल में पुलिस ने 2 अवैध शराब भट्ठियों से 2000 लीटर कच्चा जावा, शराब बनाने वाला ड्रम, महुआ मीठा गैलन बरामद किया। पुलिस ने सभी बरामद सामानों को नष्ट कर दिया है। हालांकि पुलिस के आने की खबर मिलते ही शराब कारोबारी वहां से भाग निकला।

वहीं राघोपुर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर थाना क्षेत्र के मिरमपुर गांव के एक घर में छापा मारकर 3 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधे बाज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी फिराज हुसैन ने बताया कि राघोपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार पंकज रात्रि गश्ती कर रहे थे तभी इन्हें गुप्त सूचना मिली कि मिरमपुर निवासी महेश राय अपने घर में अंग्रेजी शराब लाकर रखे हुए है तथा इसे कहीं दूसरी जगह ले जाने की जुगत में है। इस सूचना के आधार पर पुलिस मिरमपुर निवासी महेश राय के झोपड़ीनुमा घर के बाहर पहुँची तथा घर का घेराव किया। इसी बीच एक व्यक्ति झोपड़ी से निकल कर तेजी से बाहर की ओर भागा जिसे पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दौड़कर पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति मिरमपुर निवासी महेश राय है। थाना प्रभारी ने बताया कि महेश राय के झोपड़ीनुमा घर की तलाशी ली गयी तो घर के अंदर चौकी के नीचे छुपाकर 3 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को हाजीपुर जेल भेज दिया है।
इधर देसरी थाना की पुलिस ने भी तैयबपुर खरजम्मा में एक घर में छापेमारी कर 15 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में देसरी थाना में नवीन कुमार राय को नामजद कर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि सूचना मिली थी कि तैयबपुर खरजम्मा में होली पर्व पर शराब बेचने के लिए लाया गया है। सूचना पर नवीन कुमार राय के घर में छापेमारी की गई तो एक झोला में रखा हुआ विभिन्न कंपनी का 15 बोतल कुल 8.25 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। मौके से कारोबारी भागने में सफल हो गया।
(सुजीत सुमन)