पटना : आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिला प्रशासन इसके नियमों का पालन पूरी सख्ती से कर रहा है। छोटी से छोटी गलती पर भी चुनाव आयोग की टीम की नज़र बनी हुई है। होली के दिन भी इसका पालन हो, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। पटना के जिला अधिकारी कुमार रवि ने भी पटना वासियों से अपील की है कि कानून के पालन में हमारा साथ दें। जिलाधिकारी ने कहा कि एक अच्छे नागरिक होने का मतलब यही होता है कि जो नियम बने हैं, उसका पालन हो। और यदि कहीं कोई गड़बड़ी हो रही है तो बेझिझक पुलिस को इसकी सूचना दें। जिला प्रशासन अपनी तरफ से करवाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
होली के दिन भी पूरा प्रशासन चौकस रहेगा। कुमार रवि ने कहा कि कोई भी ऐसा सार्वजनिक काम जिससे समाज और लोग प्रभावित होते हैं, उस आयोजन को करने से पहले उसकी हमें सूचना देनी होगी और चुनाव आयोग से भी इस संबंध में परमिशन लेना होगा। और यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कानूनी करवाई करने के लिए प्रशासन बाध्य होगा। यदि घरों पर या गाड़ियों पर किसी राजनीतिक दल के नेता की तस्वीर या पार्टी का लोगो लगा दिखेगा और यदि वह शख्स बिना पार्टी या प्रत्याशी के अनुमति के बगैर ऐसा करता है तो इसे आचार सहिंता का उलंघन माना जायेगा और उसका शुल्क प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा।
(मधुकर योगेश)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity