होली को लेकर बाढ़ स्टेशन पर चलाया गया जागरूकता अभियान
बाढ़ (पटना) : पटना पूर्वी के रेल आरक्षी उपाधीक्षक भगवान प्रसाद गुप्ता ने रेल थाना प्रभारी सुशील कुमार एवं दर्जनो पुलिस कर्मियों के साथ बाढ़ स्टेशन पर रेल यात्रियों के बीच नशा खुरानी गिरोह के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान रेल पुलिस ने लाऊड स्पीकर के माध्यम से बाढ़ स्टेशन पर आने जाने वाली प्रत्येक ट्रेन के यात्रियों एवं प्लेटफॉर्मों पर प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि यदि कोई अनजान व्यक्ति आपको चाय,बिस्किट,नमकीन,फल,तम्बाकू आदि खाने को देता हो तो कभी न लें वो नशा युक्त सामान हो सकता है और वही अनजान व्यक्ति आपको जबरन खिलाकर अचेत अवस्था मे छोड़ आपका समान लेकर चंपत हो जाएंगा,ऐसे लोगों से साबधान रहने की जरूरत है। इस सन्दर्भ में रेल आरक्षी उपाधीक्षक भगवान प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पर्व त्योहार के मौके पर नशा खुरानी गिरोह अधिक सक्रिय हो जाते हैं इसी के मद्देनजर रेल पुलिस अधीक्षक पटना के आदेशानुसार प्रत्येक स्टेशनों पर एवं ट्रेनों में नशा खुरानी के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है ।
श्मशान घाट पर लकड़ी दुकान में भीषण आग, अफरा-तफरी
बाढ़(पटना) : नगर थाना क्षेत्र के सती घाट में दाह संस्कार के लिए रखी हुई लकड़ी के दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे लाखों रुपए की लकड़ी जलकर खाक हो गई। बबलु पासवान और गनौरी राम के दुकान में आग लगी। वही आग से एक घर में ही पकड़ ली। जिससे कुछ पशु झुलस गए। पशु को जल्दी बाहर निकाला गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल कि दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।किसी तक पर काबू पाया गया। बता दें कि प्रसिद्ध उमानाथ घाट में सती स्थान में बिहार के कई जिलों से दाह संस्कार के लिए लोग आते हैं। उत्तरायण गंगा होने के कारण इसका अलग ही महत्व है।दाह संस्कार के लिए लाखों की लकड़ी की दुकानदारी लोग करते हैं।दाह संस्कार के लिए रखी हुई लकड़ी में आग लग जाने से दुकानदार को लाखो का नुकसान हुई है।आग किस कारण लगी इसका कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
(सत्यनारायण चतुर्वेदी)