महेंद्र मिश्र को समर्पित रहा तरंग प्रतियोगिता का दूसरा दिन
सारण : जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय तरंग प्रतियोगिता का दूसरा दिन लोक कलाकार महेंद्र मिश्र को समर्पित रहा। लगभग 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य तथा नुक्कड़ नाटक की मुख्य रूप से प्रस्तुति हुई। जहां शास्त्रीय नृत्य में जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्रा ममता कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं द्वितीय शिवानी कुमारी तथा तृतीय स्थान प्रेरणा कुमारी को मिला। जबकि लोक नृत्य में जयप्रकाश महाविद्यालय की छात्रा को प्रथम स्थान, वाई एस महाविद्यालय को द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान मौलाना मजहरूल हक डिग्री महाविद्यालय तरवारा को प्राप्त हुआ। वहीं नुक्कड़ नाटक में जयप्रकाश महाविद्यालय को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान जगदम महाविद्यालय तथा तृतीय स्थान एमएसडी महाविद्यालय तरवारा को प्राप्त हुआ। आज के आयोजन में जज की भूमिका में पंडित राजेश मिश्रा, डॉ एसके वर्मा, सनोज कुमार राम, प्रदीप सौरभ, विद्यावाचस्पति त्रिपाठी आदि थे। मंच संचालन शची मिश्रा ने किया जबकि विभिन्न महाविद्यालयों से अभिभावक के तौर पर पूनम कुमारी, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की प्राचार्या मधु प्रभा सिंह, रुकसाना खातून, के पी श्रीवास्तव, दाउदपुर महाविद्यालय, बैकुंठ पांडे, योगेंद्र यादव, अनिता आदि ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। जबकि कार्यक्रम का आयोजन जयप्रकाश विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक सचिव आशा रानी की देखरेख में महेंद्र मिश्र के गीतों के साथ संपन्न हुआ।
होली मिलन : विधायक जितेंद्र कुमार राय बने महामूर्ख
सारण : बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ सारण द्वारा मढौरा में जिला सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस होली मिलन समारोह में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय को मूर्ख शिरोमणि का ताज पहनाया गया और चकाचक पत्रिका का विमोचन किया गया होली मिलन समारोह का शुभारंभ स्थानीय लोक कलाकार सुभाष प्रसाद के होली गीत “बजरंगी हनुमान बजरंगी हनुमान लंकवा में डंकवा बजवनी” से शुरू हुआ। हेमंत हरजाई ने होई के हंस पर सवार,आजा मोरी बीणा वाली मईया का गायन कर दर्शकों को झूमाया । वहीं सुनिल सुरीला ने बाबा हरिहर नाथ खेलेले सोनपुर में होली की प्रस्तुति की। इसके उपरांत भोजपुरी के जाने माने लोक कलाकार रामेश्वर गोप ने बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में होली खेले और खेलब होरी हो खेलब होरी आज अईहन मोर बलमुआ खेलब होरी की प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया।लोक कलाकार कामिनी भास्कर ने हमरा के छोरी सैंया गईल बिदेशवा हो भुलाई गईला ना और प्रदीप जहरीला ने पूर्वी की प्रस्तुति की।श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला महासचिव सचितानंद ओझा के द्वारा सारण जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, महासचिव जाकिर अली, पूर्व सचिव पंकज कुमार संतोष गुप्ता स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय, जदयू के शैलेन्द्र प्रताप, भाजपा के राकेश कुमार सिंह, मनोज सिंह पैक्स अध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित मंचासीन अन्य गणमान्य नेताओं और पत्रकारों सहित कलाकारों को सम्मानित किया गया।इस होली मिलन समारोह में चकाचक पत्रिका का विमोचन भी विधायक ने किया। समारोह की अध्यक्षता भूपेश भीम ने किया और संयोजन पत्रकार अवधेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिला से लेकर प्रखंड स्तर के पत्रकारों ने भाग लिया जिन्हें श्रमजीवी पत्रकार संघ की तरफ से सम्मानित किया गया।
ट्रक पर छीमी के बोरे के बीच लदी 40 लाख की दारू बरामद
सारण : छपरा जिलांतर्गत मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के पास गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक से पुलिस ने 40 लाख का अंग्रेजी शराब बरामद किया। बताया जाता है कि ट्रक पर मटर की छीमी लदी थी। उसी के बोरों के नीचे शराब को छुपा कर रखा गया था। वहीं उत्पाद विभाग ने जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव से शराब लदे एक अन्य ट्रक को जप्त किया। यहां तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया जबकि एक भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर द्वारा की गई।उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मढौरा में 207 कार्टन शराब समेत ट्रक जब्त, 3 गिरफ्तार
सारण : छपरा जिलांतर्गत मढौरा थाना क्षेत्र के दिन की चौक से उत्तर सरकारी गाछी में लगे एक ट्रक से पुलिस ने 207 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मनोहर थाना पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। ट्रक का चालक भागने में सफल रहा। मौके से एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद हुई है। ट्रक चालक, ट्रक मालिक अगौथर के इसुदीन मियां, आलोक पांडे, उदय ओझा, टेढ़ा गांव के बिट्टू सिह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
ट्रेनों की जांच में छपरा जीआरपी ने बरामद की शराब
सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से जीआरपी की सघन जांच में 60 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जीआरपी प्रभारी अनिरुद्ध राय ने बताया कि गोरखपुर छपरा पैसेंजर ट्रेन में जांच के दरमियान 2-2 कार्टुन करके तीन जगह से 60 बोतल शराब लगभग 25 लाख हजार रुपए की कीमत की जब्त की गई। अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वहीं बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से राजकीय रेल पुलिस प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच के दौरान 61 बोतल विदेशी शराब पाया गया। शराब को जप्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
पार्सल में लाई जा रही थी शराब, रेल पुलिस ने किया जब्त
सारण : पूर्वोतर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी सफलता तब हासिल हुई जब उसने पार्सल के बहाने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया। आरपीएफ कमांडेट श्रृषी पाण्डेय के दिशा निर्देश के आलोक में होली पर्व एवं लोकसभा आम निर्वाचन को देखते हुए छपरा जंक्शन स्टेशन परिसर में आरपीएफ द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक गुप्त सूचना मिली कि गोरखपुर छपरा पैसेेंजर ट्रेन संख्या 55020 डाउन में कुछ संदिग्ध पार्सल आया हुआ है। जिसे जब्त करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई। इसमें 5 बड़े बैग थे। तालाशी लेने पर इन बैग में 30 कार्टन टेट्रा पैक शराब मिली जिसकी कीमत करीब डेढ लाख रूपये बतायी जा रही है। छापेमारी दल में आरपीएफ प्रभारी अनिरूद्ध राय, सिपाही आबिद अली, कुमार प्रियरंजन, विकास कुमार शामिल थे।
छपरा विधि मंडल चुनाव कार्यक्रम घोषित
सारण : छपरा विधि मंडल चुनाव को लेकर निर्वाचन कमिटी द्वारा चुनावी कार्यक्रम की तिथि घोषित कर दी गयी है। इसके तहत प्रथम मतदाता सूची का प्रकाशन 23 मार्च 2019 को, मतदाता सूची के सम्बंध मे आपत्ति दावा आवेदन एवं निस्तारण 26 मार्च को, बकाया सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च, द्वितीय मतदाता सूची का प्रकाशन 27 मार्च, मनोनयन पत्र की बिक्री 27 मार्च से करने का निर्णय लिया गया। मनोनयन पत्र का दाखिला 29, 30 मार्च को जबकि 1 अप्रैल को पत्र की जांच 2 अप्रैल, नामांकन वापसी 3 अप्रैल,सर्व सम्मति से चुनाव 4 अप्रैल सर्व सम्मति नही होने पर मतदान दिनाँक 16 अप्रैल तथा मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 अप्रैल को की जाएगी।
स्काउट गाइड की सारण इकाई ने चलाया पोलियो अभियान
सारण : भारत स्काउट गाइड की सारण इकाई ने छपरा में होली को लेकर देश विदेश से आने वाले यात्रियों के साथ आने वाले बच्चों को ध्यान में रखते हुए 16 मार्च से लेकर 22 मार्च तक सात दिवसीय स्पेशल पोलियो राउंड का अभियान चलाया। इसका उद्घाटन भारत स्काउट गाइड सारण के उपाध्यक्ष डॉक्टर सुरेश प्रसाद सिंह ने दो बूंद दवा पिलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्काउट मास्टर अमन राज की देखरेख में स्काउट के रमन सिंह सुमित सिंह, चंदन कुमार, रिंकू, तनु, आयुष, सूरज, नंदन, रतीश आदि ने अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया।
दुकानदार की अचानक हुई मौत
सारण : छपरा जिलांतर्गत गरखा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी भरत शाह के 17 वर्षीय पुत्र मनंजय साह की अपने किराने की दुकान पर तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद स्थानीय लोग व परिजन उसे गरखा पीएचसी लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जबकि डॉक्टरों का कहना था कि मृतक पूर्व से ही किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित था।
अनाज लदा ट्रक पलटा, ड्राइवर—खलासी घायल
सारण : छपरा जिलांतर्गत गरखा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर चौक के समीप अनाज से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक व खलासी दुर्घटना में जख्मी हो गए। उनका इलाज स्थानीय प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया गया। वहीं पास में ही ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। घटना के कारण यातायात बाधित हो गया जिसे बाद में पुलिस ने फिर चालू कराया।
औचक निरीक्षण को पहुंचे एसपी ने थानेदार को किया निलंबित
सारण : छपरा नगर थाने का पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां कई अनियमितताएं पकड़ी। स्टेशन डायरी दुरुस्त नहीं होने तथा लंबित एफआईआर को लेकर एसपी ने थानाध्यक्ष निगम कुमार वर्मा और मुंशी को सस्पेंड कर दिया।