पटना : बिहार प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक आज सदाकत आश्रम में हुई जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि राहुल गांधी ही राज्य में पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल करेंगे। बिहार कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फीड बैक लेकर उम्मीदवारों की सूची तैयार करेगी और फिर प्रदेश कांग्रेस जिन उम्मीदवारों का नाम यहां से भेजेगी उस पर अंतिम फैसला राहुल गांधी लेंगे।
महागठबंधन में कांग्रेस सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही राष्ट्रीय दल भी है। कांग्रेस पार्टी महागठबंधन का हिस्सा है। इसलिए फूंक—फूंक कर कदम उठा रही है। महागठबंधन के साथी दलों के हितों का ध्यान रखकर इस बार बिहार में कांग्रेस अपनी रणनीति बना रही है। राहुल गांधी महागठबंधन में सर्वमान्य नेता माने जाते हैं।इसलिए बिहार में लोकसभा उम्मीदवारों पर फैसला लेने का अधिकार राहुल गांधी के जिम्मे दिया गया है। आज की इस बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव रहा कि समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ संबंध बनाने और उम्मीदवारों के चयन का फैसला राहुल गांधी करेंगे। जबकि दो अन्य प्रस्तावों में फरबरी में हुई कांग्रेस की रैली को सफल बनाने के लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया गया। साथ ही बैठक में पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के बाद बिहार प्रभारी शक्त्ति सिंह गोहिल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनाव खत्म होने तक अपने क्षेत्र में रहकर संगठन को मजबूत बनाएं और कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करें। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और वीरेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह, अखिलेश प्रसाद, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार,पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद, रंजीत रंजन समेत कई बड़े नेता, और संगठन के अधिकारी पदाधिकारी भी शमिल थे।
(मधुकर योगेश)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity