वैशाली : जिले के महनार थाने के बहलोलपुर दियारा में पटना एसटीएफ तथा स्थानीय अपराधियों के गिरोह के बीच मुठभेड़ चल रहा है। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चल रही हैं। बताया जाता है कि मुठभेड़ का स्थान वैशाली, समस्तीपुर तथा पटना जिले की सीमा का क्षेत्र बलुआ टोला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की गोली से कई अपराधी मारे जा चुके हैं। परंतु अभी तक संख्या का सही पता नहीं चल पाया है। एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान घटनास्थल से 2 एके 47 राइफल समेत कई हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ वाला क्षेत्र गंगा के दक्षिण की तरफ वाले दियारा में पड़ता है।
सूचना थी कि बड़ी संख्या में अपराधी दियारा इलाके में छिपे हुए हैं और इसकी जानकारी मिलते ही एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस के आने की भनक मिलते ही अपराधी फायरिंग करने लग गए। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी फायरिंग की है जिसमें तीन अपराधियों के मारे जाने की खबर है।
पुलिस मुख्यालय से आरक्षी महानिरीक्षक कुंदन कृष्णन ने इसकी पुष्टि की है तथा बताया कि कॉम्बिंग ऑपरेशन अभी भी चल रहा है। महनार के बहलोलपुर दियारा की घटना है और घटनास्थल से एसटीएफ ने 2 एके 47, पिस्टल समेत रायफल भी बरामद किया है। पूरे इलाके को पुलिस ने खाली करवा लिया है।
एसटीएफ ने मुठभेड़ में गोल्ड लुटेरा मनीष को उसके दो साथियों के साथ ढेर कर दिया है। मनीष के बारे में बताया जा रहा है कि वह देश के अलग-अलग हिस्सों में सोना लूट में शामिल रहा है। यह अभी पता नहीं चल पाया है कि मनीष वैशाली जिले का ही रहने वाला था या किसी दूसरे जिले का। बताया जा रहा है राजस्थान से लूटे गए सोने के बंटवारे के लिए दियारा इलाके में अपराधी जुटे थे।
(सुजीत सुमन)
Comments are closed.