जेपी विवि तरंग प्रतियोगिता में भाग लेने सिवान का दल रवाना
सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में 16 मार्च से होने वाले तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मजहरुल हक डिग्री कॉलेज तरवारा, सिवान के छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों की टीम को प्राचार्य सुबोध कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! टीम राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा के नेतृत्व में कॉलेज कैंपस से आज सुबह लगभग 7:30 बजे एक वाहन से रवाना हुई। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम अर्थात तरंग प्रतियोगिता में सिवान, छपरा एवं गोपालगंज के सभी महाविद्यालयों के प्रतिभागी छात्र—छात्राएं शामिल हो रहे हैं जो अपने अपनी प्रतिभा के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मजहरउलहक कॉलेज के छात्र प्रिंस कुमार, रुपेश कुमार, धनंजय कुमार, गोपी शंकर एवं छात्रा सोनू शर्मा, मनीषा कुमारी, नेहा कुमारी, शिल्पी कुमारी एवं शुभम कुमारी ने वाद—विवाद प्रतियोगिता और गायन प्रतियोगिता में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में अपनी प्रतिभा दिखाने का कार्य करेंगे!
(अवधेश शर्मा)