औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर चौकस बिहार पुलिस के होश आज उस वक़्त उड़ गए जब औरंगाबाद में रूटीन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से पौने चार क्विंटल विस्फोटक के साथ 1000 जिलेटिन की छड़ें बरामद हुईं। इस बरामदगी के बाद औरंगाबाद से लेकर पटना स्थित पुलिस मुख्यालय तक में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार रोहतास—औरंगाबाद रोड पर आज एसपी ने गाड़ियों की जांच लगा रखी थी। उत्तर प्रदेश नम्बर की बोलेरो गाड़ी (up 63m/3287) पर इसी दौरान पुलिस की नज़र गई। पुलिस को कोई भी शख्स गाड़ी के अंदर और उसके करीब नहीं दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस की टीम ने शक के आधार पर गाड़ी को तलाशना शुरू कर दिया। 372 किलो विस्फोटक के साथ ही 1000 पीस जिलेटिन की छड़ें भी गाड़ी के भीतर से बरामद हुईं।
आशंका है कि नक्सलियों तक विस्फोटक को पहुंचाया जाना था। पुलिस अधिकारी नक्सली संपर्क के साथ ही दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रहे हैं। इस बात को भी मालूम किया जा रहा है कि कहां से विस्फोटक आ रहा था और कहां ले जाया जा रहा था।