Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट वैशाली

अगलगी में पांच घर जले, घरेलू सामान सहित दो एकड़ की फसल जलकर खाक

वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर पंचायत के मथुरापुर गंज में बुधवार की दोपहर आग लगने से 5 लोगों का घर जल कर राख हो गया। इस अगलगी में लाखों रुपये नगद सहित अनाज, बिछावन, कपड़े, बर्तन सबकुछ जल कर राख हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लगभग दो एकड़ में गेहूं और मकई की फसल भी जल कर राख हो गयी है।
पोषण राय के घर में सबसे पहले आग लगी; फिर तुरंत ही पड़ोस के दिनेश राय, मिथिलेश राय, धर्मेंद्र राय, राजकिशोर राय के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। जब आग लगी तब कोई भी घर पर मौजूद नहीं था। सारे घर के लोग काम पर गए हुए थे। घर की महिलाएं भी मवेशियों के लिए हरा चारा लेने घर से बाहर गई हुई थीं। घर पर सिर्फ बच्चे ही थे जो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग पाए तथा शोर मचा कर लोगों को बुलाया।
जब तक पास के लोग आग बुझाने पहुँच पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग पर काबू पाना नामुमकिन हो गया था।
गाँव के लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए। हालांकि घटना की सूचना पाते ही लालगंज से छोटी दमकल पहुँच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह बोर्डिंग तथा चापाकल चलाकर आग पर काबू पाया। इस अगलगी में पीड़ित पोषण राय ने दुखी होकर बताया कि किसी तरह चार भैंसें बेचकर घर में 2 लाख 80 हजार जमा कर रखे थे वह भी जल गया। एक और पीड़ित मिथलेश राय ने भी 1 लाख 70 हजार नगद रुपये जलने की बात बताई।
अगलगी की सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रमोद बैठा कुछ लोगों के साथ पहुँच गए और पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया। सीओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें अगलगी की सूचना मिली है तथा जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली राशि तत्काल मुहैया करा दी जाएगी।

(सुजीत सुमन)