सिवान : मुफस्सिल थाना सिवान के ओरमा गांव में मंगलवार की देर शाम एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक को पेट के निचले हिस्से में गोली मार गई थी। मृतक की शिनाख्त ओरमा गांव निवासी आलिम मियां के पुत्र सलमान के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल में मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे। परिजनों ने बताया कि उन्हें फिलहाल इस घटना के बारे में कुछ विशेष जानकारी नहीं है। वहीं अस्पताल में मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान गांव के ही इमरान अली के घर कुछ युवकों के साथ बिरयानी पार्टी में शामिल होने के लिए गया था। यहां पर सलमान के साथ तीन दोस्त थे। इसी बीच मन्नान नाम का एक युवक बाइक से आया और उसने सलमान को बाहर बुलाकर बातचीत की और उसके बाद सलमान के साथ अंदर गया। घर के अंदर जाने के क्रम में सलमान को मन्नान ने पेट के नीचे गोली मार दी। इसके बाद मौका पाकर मन्नान बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। इधर पूरे गांव में गोली चलने की चर्चा होने लगी। आनन—फानन में सलमान के तीन दोस्तों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति देख पुलिस कैंप कर रही है। संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। खबर प्रेषण तक पुलिस ने ओरमा गांव निवासी अली अख्तर के पुत्र इमरान अली, सूरापुर गांव निवासी शहाबुद्दीन के पुत्र फिरोज अली और बहरनी निवासी रईस आजम के पुत्र दानिश खान को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। बता दें कि मृतक सलमान के पिता सैलून चलाते हैं।
डा. विजय पांडेय