Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

उपेन्द्र कुशवाहा भ्रष्ट नेता : नागमणि

पटना : आज पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि वे और रालसोपा के कुछ प्रमुख नेता जनता दल यूनाइटेड में शामिल होंगे। एक संवाददाता सम्मेलन में नागमणि ने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर भड़ास निकाला और आरोप लगाते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का कोई विचारधारा नही है। वे तानाशाह और बेहद ही भ्रष्ट नेता हैं। उपेंद्र कुशवाहा पर 9 करोड़ में माधव आनंद को सीट बेचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जगदेव प्रसाद के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिरकत करने पर उन्होंने मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया। इससे पार्टी के कई प्रमुख नेता नाराज़ हुए। आज की तारीख में रालसोपा के जितने प्रमुख नेता हैं सभी उस पार्टी से त्यागपत्र दे रहे हैं। आनेवाले दिनों में हम सब एनडीए के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और नीतीश कुमार के सफल नेतृत्व में जेडीयू में शामिल होंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि विपक्ष हमेशा प्रधानमंत्री के 56 इंच सीने को लेकर बोला करता था और उसे 36 इंच का बताया करता था। लेकिन पाकिस्तान पर उन्होंने हमला करके दिखा दिया कि नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 156 इंच का है। आज इस बात को पूरा देश जान गया है। उन्होंने कहा कि वे लालू प्रसाद से आग्रह करेंगे कि महागठबंधन की तरफ से उन्हें काराकट से चुनाव लड़वाए और मैं उनके खिलाफ वहां से चुनाव लड़ूंगा और यदि मैंने उनको धूल चटा दूंगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि आज उपेंद्र कुशवाहा के साथ रहनेवाले जितने भी प्रमुख लोग, विधयाक, सांसद और नेता थे सबने धीरे-धीरे एक-एक करके उनका साथ छोड़ दिया है। उपेंद्र कुशवाहा के राइट हैंड कहे जानेवाले प्रदीप मिश्रा ने कहा कि 45- 45 लाख रुपये उपेंद्र कुशवाहा के एकाउंट में उन्होंने जमा करवाये हैं। इसके अलावे 55 लाख रुपये दिए गांधी मैदान की रैली के लिए।

(मानस द्विवेदी)