नयी दिल्ली : पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना का पराक्रम भारत में विपक्ष, खासकर कांग्रेस को पच नहीं रहा। अब तक उसके कई नेता बालाकोट में एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहे थे। कुछ तो इसे मैच फिक्सिंग भी बता चुके। लेकिन सबसे चौंकाने वाला काम खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया जिन्होंने मोदी सरकार के एयर स्ट्राइक का जवाब 2019 के चुनावों की घोषणा के ठीक बाद ‘शेल्फ गोल’ से दिया। आइए जानते हैं क्या है राहुल गांधी द्वारा दागा गया शेल्फ गोल और कैसे उन्होंने इस पराक्रम को अंजाम दिया।
दिग्विजय-ओसामा जी, हाफिज साहब, राहुल गांधी-मसूद अजहर ‘जी’
नयी दिल्ली में कंग्रेस के बूथ अध्यक्षों के एक सम्मेलन में राहुल गांधी ने पुलवामा हमले पर मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में जैश के आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित कर दिया। बीजेपी ने मौके को तपाक से लपका और राहुल के इस बयान को अपने ट्विटर पेज पर शेयर कर दिया। एनएसए अजीत डोभाल पर तंज कसने के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ’56 इंच वालों की तब की सरकार ने एयरक्राफ्ट में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर अजीत डोभाल को भेजा था जो उसे कंधार में विमान अपहर्ताओं के हवाले करके आ गए थे।’
बीजेपी का राहुल पर पटलवार
गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं, जब कांग्रेस नेता वोट के चक्कर में सारी सीमाएं लांघ गए हों। इससे पहले कांग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह ने आंतकी ओसामा बिन लादेन को एक ट्वीट में ओसामा जी कह दिया था। यही नहीं, एक अन्य मौके पर उन्होंने पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद को हाफिज साहब कहकर संबोधन दिया था। इन दोनों मौकों पर भी काफी हंगामा हुआ था। अब राहुल गांधी द्वारा आतंकी सरगना मसूद को ‘जी’ कहकर संबोधित करने पर बीजेपी ने पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी जी’! पहले यह दिग्विजय जी की पसंद थे, जिन्हें वो ‘ओसामा जी’ और ‘हाफिज सईद साहब’ कहते थे। अब आप कह रहे हैं ‘मसूद अजहर जी’। कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है?
राहुल के बयान पर गुस्से में शहीदों का परिवार
राहुल गांधी के आतंकी अजहर मसूद को सम्मान देने पर देश भर में उनकी निंदा हो रही है। कई जगह पुतले भी फूंके गए। गोरखपुर में पुलवामा में शहीद की पत्नी ने भी राहुल गांधी द्वारा आतंकी को अजहर जी कहने पर निशाना साधा। पुलवामा में शहीद हुए देवरिया के विजय कुमार मौर्य की पत्नी बिफर पड़ी। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को निंदनीय बताया। देवरिया जिले के भटनी विकास खंड के ग्राम छपिया जयदेव निवासी शहीद विजय कुमार की पत्नी विजय लक्ष्मी को राहुल के बयान पर काफी अघात लगा है। उनका कहना है कि पुलवामा हमले का अभी दो सप्ताह भी नहीं हुआ, लग रहा है कि उनके दिल में इस घटना को लेकर थोड़ा सा भी कष्ट नहीं है। उनके बयान से मुझे बहुत कष्ट हुआ है।
पैच—अप में जुटी कांग्रेस पार्टी
उधर राहुल के बयान पर विवाद को देख कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और शकील अहमद ने सफाई दी कि हमारी संस्कृति में ‘जी’ संबोधन शिष्टाचार माना जाता है। राहुलजी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बुझ न समझने वाले भाजपाई भ्रम फैला रहे हैं।