Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

पटना की सड़कों से गायब हुए राजनीतिक दलों के होर्डिंग

पटना : चुनाव आयोग ने जब से चुनाव की तारीख घोषणा की है तब से सभी राजनीतिक दलों के लिए मुश्किल का समय शुरू हो गया है। 11 मार्च से अचार सहिंता लागू होने के बाद उन्हें अपने हर गतिविधि के लिए सोच समझकर कदम उठाना होगा। किसी भी सर्वजनिक कार्यक्रम के लिए बजपता उन्हें चुनाव आयोग और प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ेगी। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें अपने द्वारा किये गए प्रोग्राम की पाई-पाई का हिसाब भी देना होगा। अचार सहिंता लागू होने के बाद पूरे शहर से पोस्टर हटा दिए गए हैं। पटना के सभी प्रमुख इलाके जैसे बेली रोड, फ्रेजर रोड, गांधीमैदान, बोरिंग रोड, अशोक राजपथ में लोहे के होर्डिंग नज़र आ रहे हैं लेकिन तस्वीरे गायब हो चुकी है। कुछ दिनों पहले ये होर्डिंग नेताओं की रंग बिरंगी तस्वीरों से पटा रहता था। लेकिन अब सन्नाटा पसरा हुआ है।

(मानस द्विवेदी)