औरंगाबाद : औरंगाबाद के कुटुंबा में तीन बाइक सवार मनचलों ने एक छात्रा पर एसिड अटैक किया। घटना में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अपने घर से कोचिंग जा रही थी, तभी बीच रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसके ऊपर तेज़ाब फेंक दिया। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के एरका गांव के पास एनएच 139 पर घटी। एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देनेवालों की शीघ्र ही पहचान कर ली जाएगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
छात्रा पांडे बिगहा गांव की रहने वाली है और वह नौवीं में पढ़ती है। वह साइकिल से अपने स्कूल के लिए कुटुंबा आ रही थी। इसी दौरान बाइक सवार मनचलों ने उस पर एसिड फेंक दिया। आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी। स्कूल प्रबंधन व स्थानीय लोगों के सहयोग से छात्रा को रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले जाया गया और परिजनों को सूचना दी गयी। रेफरल अस्पताल के डॉक्टरों ने बाद में उसे औरंगाबाद रेफर कर दिया़।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity