वैशाली : बेलसर पुलिस को सोमवार सुबह-सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब होली में बेचने के लिए लायी गयी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की गई। बेलसर पुलिस ने सोमवार को तड़के एक छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बेलसर पुलिस ने बिहार में शराब बंदी होने के बाद इतनी बड़ी विदेशी शराब की खेप पहली बार बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर साइन-करनेजी मुख्य मार्ग के साथ वाले चौड़ से 257 कार्टून विदेशी शराब रखे एक पीकअप वैन को ज़ब्त किया है। बरामद शराब पर “वनली फ़ॉर सेल इन हरियाणा एन्ड अरुणाचल प्रदेश” लिखा हुआ है। अंदाजा है कि इस बरामद शराब के खेप की पूरी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। इन बरामद विदेशी शराब में इम्पीरियल ब्लू तथा इवनिंग मोमेंट ब्रांड है; जिसमें 143 कार्टन इम्पीरियल ब्लू तथा 114 कार्टन इवनिंग मोमेंट है।
बेलसर ओपी थाना प्रभारी अजित कुमार श्रीवास्तव गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक राज किशोर सिंह, प्रेम कुमार सिंह, एएसआई सुबोध सिंह, सैप और डीएपी के जवानों को लेकर साइन-करनेजी चौड़ में छापेमारी किया और इस दौरान पुलिस को एक बड़ी खेप हाथ लगी। वहीं पुलिस गाड़ी को देखते ही पिक-अप वैन चालक और धंधेबाज मौके से फरार हो गए। ओपी प्रभारी ने बताया कि उत्पाद अधिनयम की धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं पिक-अप वैन पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर सत्यापन कराया जा रहा है। इस मामले में पीकअप वैन के मालिक एवं चालक पर भी मामला दर्ज किया जाएगा।
(सुजीत सुमन)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity