Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

11 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

सफाई कर्मियों ने वेतन भगतन को ले जताया आक्रोश

सारण : छपरा नगर निगम सफाई कर्मियों का वेतन भुगतन पिछले तीन महीनों से नगर निगम ने नहीं किया है। वेतन भुगता को ले सफाई कर्मियों ने कार्य ठप कर दिया है और अपनी आजिविका के लिए उन्हें अन्य जगह कार्य करना पड़ रहा है। सफाई कर्मियों ने कहा की अगर हमारे वेतन का भुगतान नहीं होता है तो हम हड़ताल पर जायेंगे।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सारण : छपरा दिघवारा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से दरियापुर थाना क्षेत्र निवासी सलीम मियां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को लगभग तीन घंटे तक जाम किया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। अज्ञात ट्रक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

देशी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा परसा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान शक के आधार पर दो युवकों को एक देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार की। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने देते हुए कहा कि दोनों युवक डेरनी थाना क्षेत्र के पौजी परसा के निवासी है। जिनकी पहचान पिंटू कुमार व सोनू कुमार के रूप में हुई है। इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

चुनावी तैयारी पर हुई चर्चा

सारण : छपरा जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते हुए बताया कि जिले के सभी लोकसभा क्षेत्र के कुल 54 हजार नए वोटरों का नाम जोड़ा गया है। जिनको फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र तुरंत ही उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं विज्ञान भवन से हो रहे लोकसभा चुनाव के प्रसारण देखने के बाद जिला अधिकारी ने बताया कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, ब्रजगृह का चयन हो चुका है 16000 चुनाव कर्मियों का ट्रेनिंग भी कराई जा चुकी है। इवीएम-वीवीपैट का प्रचार-प्रसार के लिए 30 रथो को रवाना की जा चुकी है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस बार जिले में 9 चलंत बूथ का भी उपयोग किया जाएगा।

15 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के नेतृत्व में शहर के दिलीया रहीमपुर तेलपा जैसे दियारा क्षेत्र में चल रहे शराब के अवैध निर्माण की लगभग 35 भट्ठियों को ध्वस्त किया। साथ ही 480 लीटर देशी शराब जब्त किए गए। 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई, इस छापेमारी दल में एसपी के साथ कई थानों के थाना अध्यक्ष तथा दर्जनों पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।

आचार संहिता लागू, हटाये गए बैनर, पोस्टर

सारण : छपरा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाने के साथ ही जिला प्रशासन ने नगर में लगे हुए सभी बैनर पोस्टर जो राजनेताओं, समाजसेवियों तथा शैक्षणिक संस्थानों का जिला प्रशासन द्वारा हटाने का काम शुरू किया गया। नगरपालिका चौक पर नगर निगम ने जेसीबी व कर्मचारियों के द्वारा कार्य आरंभ कर दी गई है।