वैशाली : राघोपुर अंचल निरीक्षक, रुस्तमपुर ओपी थाने की पुलिस एवं राघोपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आघार पर रविवार को लगभग 9:30 बजे सुबह छापेमारी अभियान के दौरान रूस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचायत के ही पचपरिया गांव से एक घर से 106 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। बरामद विदेशी शराब की कीमत लाखों रुपए से अधिक की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही विदेशी शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।
इस संबंध में राघोपुर के अंचल निरीक्षक कुमार दीपक ने बताया कि रविवार को लगभग 9:30 हमें सूचना मिली कि रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र के रूस्तमपुर पचपेरिया गांव के निवासी राजकुमार राय के घर में बहुत बड़ी मात्रा में एक रूम में विदेशी शराब छुपाकर रखा गया है। सूचना के आधार पर हमारे साथ राघोपुर थाने के एएसआई श्याम सुंदर प्रसाद, रुस्तमपुर ओपी थाने के एसआई रविंदर सिंह, एएसआई प्रमोद यादव, पुलिस बल तथा चौकीदार के साथ रुस्तमपुर पंचपेरिया गांव में विदेशी शराब के धंधेबाज राजकुमार राय के घर छापामारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक खपरैल घर से 106 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया। राघोपुर अंचल निरीक्षक ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।
(सुजीत सुमन)