Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

लोकसभा चुनाव का बज गया बिगुल, बिहार में कब—कब वोटिंग?

नयी दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग ने आज 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। इसके अनुसार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच होंगे। नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि वोटों की गिनती 23 मई को होगी और उसी दिन रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी। बिहार, यूपी और प. बंगाल में सबसे अधिक कुल सात चरणों में चुनाव होंगे जबकि झारखंड, एमपी, महाराष्ट्र और ओडिसा में 4 चरणों में मतदान कराया जाएगा।

11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरणों में वोटिंग

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले फेज में 11 अप्रैल को 20 राज्यों के कुल 91 सीटों पर मतदान होगा। इसमें बिहार की चार सीटों पर वोट पड़ेंगे। जबकि दूसरे चरण 18 अप्रैल को 13 राज्यों की 97 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में बिहार की 5 सीटों पर मत पड़ेंगे। तीसरे चरण में 23 अप्रैल को 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इनमें बिहार के 5 सीटों पर मत डाले जाऐंगे। इसी प्रकार चौथे चरण में 29 अप्रैल 2019 को 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाऐंगे। इस चरण में बिहार की 5 सीटों पर चुनाव होगा। पांचवों चरण में 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान होगा। इसमें बिहार की 5 सीटों पर वोट डाले जाऐंगे। छठे चरण में 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें बिहार की 8 सीटों पर मतदान होगा। आखिरी सातवें चरण में 19 मई को 8 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाऐंगे। आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जाऐंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार सभी पोलिंग स्टेशन पर इवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। इस बार का चुनाव यह पहला मौका होगा जब सारे बूथों पर वीवीपैट से वोटिंग कराई जाएगी। सारी चुनावी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी। रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के प्रयोग पर रोक रहेगी। संवेदनशील इलाकों में स्थित बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी। देशभर में कुल 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाऐंगे और वोटिंग मशीन की जीपीएस से ट्रैकिंग होगी।