सिवान : व्यवहार न्यायालय सिवान के परिसर में कल आयोजित हो रहे राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने के लिए पहुंचे वादकारियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए डीएलएसए के सचिव सह न्यायिक पदाधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकर मनोज शंकर के निर्देश पर यह आयोजन किया गया है। डीएलएसए एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों के लगभग आधा दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में आये हुए वादकारियों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
इसमें बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच तथा दावा दी जाएगी। इस चिकित्सा शिविर में रेड क्रॉस के एमडी पैथो डॉ सौरभ, सदर असपताल के उपाधीक्षक एमके आलम, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ संजीव कुमार पांडेय तथा आयुष के डॉ केबी मिश्र एवं डॉ राजा प्रसाद रहेँगे। इस अवसर पर रेड क्रॉस के सचिव रत्नेश कुमार सिंह एवं अधिवक्ता राजीव रंजन सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
डा. विजय पांडेय
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity