सिवान में 9 मार्च को लगेगी लोक अदालत

0

सिवान : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार सिवान व्यवहार न्यायालय में आगामी 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न विषयों पर लंबित वादों का पक्षकारों के बीच आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। यह आयोजन पूर्वाहन 10:30 बजे से लेकर मामलों के निष्पादन तक चलेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन समारोह लोक अदालत के मध्यस्थता सदन में पूर्वाह्न 10 बजे आयोजित होगा। इसकी अध्यक्षता एवं उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर करेंगे। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए कुल 8 न्यायिक बैंचो का गठन किया गया है जिसमें न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं को नामित किया गया है। बेंच नं 1 में एडीजे दो मनोज तिवारी तथा अधिवक्ता मोटर दुर्घटना अपील बाद तथा परिवारिक मामलों, बेंच नंबर दो में एडीजे 7 पन्नालाल दीवाने तथा टेलीफोन मामलों के साथ लिटिगेशन के मामले, बेंच नं3 में अवर न्यायाधीश सप्तम ओम शंकर सीजेएम, एसीजेएम 1,2,5,6 एवं 8 तथा 9 के आपराधिक मामलों, बेंच नंबर 4 में मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्र आपराधिक बाद एसीजेएम 7 मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार, राघवेंद्र शरण पांडे तथा अनमोल कुमार त्रिपाठी के न्यायालय में लंबित आपराधिक मामलों, बेंच नंबर 5 में मजिस्ट्रेट अनुपमा त्रिपाठी अपराधिक बाद एसीजेएम 3,8,4 एसडीजेएम एवं अपने न्यायालय में लंबित मामलों , बेंच नं 6 में अवर न्यायाधीश जितेंद्र शर्मा गामीण बैंक, बेंच नंबर 7 में मजिस्ट्रेट आनंद कुमार त्रिपाठी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड ऑफ़ इंडिया एवं अन्य बैंकों के मामले बेंच नंबर 8 में सेक्रेट्री डीएलएसए एनपी सिंह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के मामलों की सुनवाई करेंगे।

डा. विजय पांडेय

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here